गोधन न्याय योजनांतर्गत 6.35 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी : पंजीकृत गोबर विक्रेताओं को अब तक कुल 12.65 करोड़ का भुगतान- बैजनाथ चंद्राकर
गोधन न्याय योजनांतर्गत 6.35 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी : पंजीकृत गोबर विक्रेताओं को अब तक कुल 12.65 करोड़ का भुगतान- बैजनाथ चंद्राकर
भुवन वर्मा बिलासपुर 8 सितम्बर 2020
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने बताया कि गोधन न्याय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से गोबर विक्रेता किसानों के आमदनी में बढ़ोतरी हुआ है और वह आर्थिक तौर पर सुदृढ़ हुआ है। प्रदेष के 102044 पंजीकृत किसानों द्वारा 3639 गोठानों में अब तक 6.35 लाख क्ंिवटल गोबर का विक्रय किया गया है जिसके लिए सहकारी बैंकों द्वारा हितगा्हियों के बचत खातें में राषि रूपये 12.65 करोड़ का हस्तांतरण किया जा चूका है। गोधन न्याय के तहत हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राषि 6.27 करोड़ का भुगतान दिनांक 07-09-2020 को किया गया है। श्री चन्द्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेष बधेल के इस महत्वाकांक्षी योजना से करोना काल में ग्रामीण स्व रोजगार बढ़ा है और गौ -पालक किसान आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुआ है।