चकरभाठा : अनुराग विधा मंदिर में हर्षोल्लास से मनाई गई शिक्षक दिवस

0

चकरभाठा : अनुराग विधा मंदिर में हर्षोल्लास से मनाई गई शिक्षक दिवस

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 सितंबर 2020

चकरभाठा / बिलासपुर । , अनुराग विधा मंदिर चकरभाठा में आज शिक्षक दिवसपर विशेष आयोजन कर मनाया गया। सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र मा सरस्वती के मूर्ति पर पुष्प अर्पित उपरांत कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक व शाला परिवार की बालिकाओं कु जुली सेंगर, कु प्रिसि सनेहि व बालक आयुश कौशिक ने विद्यालय के गुरुजनों का श्रीफल, साल ,पुष्प, कलम,डायरी भेंट कर सम्मान किया । इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक ने कहा कि गुरुशिष्य परम्परा भारत की संस्कृति का एक अहम औऱ पवित्र हिस्सा है।जीवन में माता पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे हि हमें रंगीन खूबसूरत दुनिया मे लाते हैं।कहा जाता है कि गुरु हमारे माता ,पिता होते हैं।भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परम्परा चली आ रही है, लेकिन जिने का असली सलीका हमें शिक्षक हि सिखाते हैं, सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं, इसलिए शिक्षक बंदनीय हैं।इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्रीमती मंजुला कौशिक ने कहा कि शिक्षा की जानकारी और समृद्धि के वास्तविक धारक शिक्षक ही होते हैं जिनका इस्तेमाल कर वह हमारे जीवन के लिए हमें विकसित और तैयार करते हैं हमारी सफलता के पीछे हमारे शिक्षक का हाथ होता है।निस्वार्थ गुरुजनों का उनके बहुमूल्य कार्य को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं।शिक्षक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती माधुरी वर्मा, श्रीमती मंजुला कौशिक राजकुमारवर्मा भागवत राव सहित बालक,बालिकायें उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *