कैम्प में मौजूद प्रधान आरक्षक ने सर्विस राइफल से ख़ुद को गोली मार की आत्महत्या

8

रिज़र्व स्टाफ़ के रूप में कर रहा था कमरे में आराम

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पीपरछेड़ी पुलिस थाने में तैनात 52वर्षीय प्रधान आरक्षक जियालाल पवार ने थोड़ी देर पहले खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।रिज़र्व के रूप में अपने कैम्प कुडेरादादर में ही था। इसकी आज के मतदान के लिए कोई ड्यूटी नहीं लगी थी।खुद की सर्विस इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना मिल रही है।जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक ने अपने कैम्प में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी थी।आत्महत्या का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।प्रधान आरक्षक मूलतः मध्यप्रदेश के बड़वानी ज़िले के राजपुर तहसील के लिंगवा ग्राम का रहने वाला है।

मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।मृतक के परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक,संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

About The Author

8 thoughts on “कैम्प में मौजूद प्रधान आरक्षक ने सर्विस राइफल से ख़ुद को गोली मार की आत्महत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *