रामन विश्वविद्यालय के सभी संकायों में प्रवेश प्रारंभ

0

रामन विश्वविद्यालय के सभी संकायों में प्रवेश प्रारंभ

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 अगस्त 2020

बिलासपुर। डॉ.सीवी रामन विवि के सभी संकायों में प्रवेश शुरू हो गया है। विद्यार्थी ऑनलाइन और ऑनलाइन प्रवेश ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नए सत्र में ऑनलाइन क्लासेस से पढ़ाई कराने का निर्णय लिया है। विवि के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस कठिन समय में सुरक्षित रूप से व्यवस्था को संचालित करना प्राथमिकता है। इस लिए विवि प्रबंधन यूजीसी और उच्च शिक्षा मंत्रालय सहित केंद्र व राज्य सरकार के सभी निर्देशों का पालन करते हुए कार्य कर रही है। सत्र में ऑनलाइन प्रवेश को प्राथमिकता दी गई। विद्यार्थी कहीं से भी ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए सभी संकायों में जानकारी वेबसाइट पर अपलोड है। एडिमिशन के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम भी बनाई गई है। श्री शुक्ला ने बताया कि विवि में सभी क्लासेस ऑनलाइन होंगे। तय समय में सभी कोर्स पूरे किए जाएंगे। इस दौरान वेबिनार, एफडीपी, सेमिनार, ट्रेनिंग प्रोग्राम, ऑनलाइन प्लेसमेंट सहित बहुत से ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्राध्यापकों को प्रशिक्षण और इनोवेशन भी

श्री शुक्ला ने कहा कि भविष्य तकनीकी युग का है। इसलिए विपदा के इस समय को हमने अवसर के रूप में बदलने का प्रयास जारी है। पिछले कुछ माह में हमने विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों को ऑनलाइन टीचिंग की ट्रेनिंग दी है। जिसमें देश विदेश के अनुभव शिक्षाविदों ने प्रशिक्षण दिया है। इसके साथ ऑनलाइन क्लासेज में इनोवेशन को विशेष स्थान दिया है।विद्यार्थियों की रूचि विषय पर बनाने अधिक से अधिक समय ऑनलाइन क्लासेस करें। श्री शुक्ला ने बताया सपोर्टिंग स्टाफ को भी हमने तकनीकी रूप में अपडेट किया है, उनके लिए भी ऑनलाइन लर्निंग वेबिनार आयोजित किए जाते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *