पंचायत मंत्री कल देर शाम देंगे हमर ग्रामसभा की जानकारी
पंचायत मंत्री कल देर शाम देंगे हमर ग्रामसभा की जानकारी
भुवन वर्मा बिलासपुर 22 अगस्त 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी०एस० सिंहदेव कल 23 अगस्त को शाम साढ़े सात बजे आकाशवाणी से ग्राम पंचायत विकास योजना ” हमर ग्रामसभा” की जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलोहर्ट्ज पर सुना जा सकता है। प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा। जिसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी देने और इनका लाभ उठाने के लिये लोगों को प्रेरित किया जायेगा। इसके अलावा पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ठाकुर प्यारेलाल द्वारा तैयार साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ का आकाशवाणी रायपुर द्वारा हर रविवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारण किया जायेगा।