कल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे श्रीराममंदिर का शिलान्यास अयोध्या में

5

भुवन वर्मा बिलासपुर 4 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

अयोध्या — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल श्रीराम नगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास करेंगे। यह दिन भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। कल प्रधानमंत्री दिल्ली से पहले विशेष विमान से लखनऊ जायेंगे। जहाँ अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर पांँच मिनट में विशेष विमान से उतरकर चॉपर में सवार होकर अयोध्या के लिये रवाना होंगे। श्रीराममंदिर भूमिपूजन के लिये पावन नगरी अयोध्या सज धजकर तैयार है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राम मंदिर भूमिपूजन के लिए पावन नगरी अयोध्या पहुंँचेंगे।

इस ऐतिहासिक पल के लिये पूरा अयोध्या राममय नज़र आ रहा है।इसकी तैयारियाँ भी जोरों से चल रही हैं।अयोध्या नगरी पूरी तरह तैयार है।राम मंदिर भूमिपूजन के मौके पर शहर की सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी से तैनात हैं। अयोध्या में प्रवेश की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 09:35 बजे दिल्ली से विशेष विमान से प्रस्थान कर 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुँचेंगे। वहाँ स्वागत पश्चात 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिये प्रस्थान कर 11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पहुँचेंगे। अल्प स्वागत पश्चात यहाँ से रवाना होकर 11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंँचेंगे। यहाँ पर दस मिनट दर्शन-पूजन कर दोपहर 12:00 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुँचेंगे। यहाँ भी दस मिनट में रामलला का दर्शन – पूजन पश्चात 12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण करेंगे और 12:30 बजे श्रीराम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। दोपहर 12:40 बजे– राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना की जायेगी। इसके पश्चात प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे। फिर 02:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिये प्रस्थान कर 02:20 बजे वहाँ से लखनऊ के लिये हेलिकॉप्टर में उड़ान भरेंगे। इस शेड्यूल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी कल लगभग तीन घंटे श्रीराम की नगरी अयोध्या में गुजारेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में अंतिम समय में भी बदलाव हो सकता है। प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को ध्यान में रखते हुये राजधानी के सीमा को सील करने के साथ साथ बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सीआईएसएफ के डॉग स्क्वॉड सक्रिय हो गये हैं , सुरक्षा की कई टुकड़ियांँ चप्पे चप्पे पर निगरानी कर रही हैं और एयरपोर्ट आने वाले वाहनों की भी सघन जाँच की जा रही है। जिससे खुशी के इस माहौल के बीच कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो। अलग अलग जगहों पर प्रधानमंत्री का स्वागत अलग अलग लोगों द्वारा किया जायेगा। जिसके तहत साकेत महाविद्यालय के हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिलाधिकारी अनुजा झा के साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद राम जन्मभूमि पर स्वागत की जिम्मेदारी अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन, राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास करेंगें। पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक विशेष पूजा करेंगे, जो भगवान हनुमान को समर्पित मंदिर है।
वे वहाँ पर विशेष पूजा करेंगे और फिर हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर जन्मभूमि स्थली पर राम मंदिर के निर्माण की नींव रखेंगे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास विराजमान होंगे। इसके साथ साथ दो अलग अलग मंच भी तैयार है औरलगभग दो सौ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाने की भी समुचित व्यवस्था की जा चुकी है।श्रीराममंदिर भूमिपूजन के लिये कुल 175 लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है , जिनमें लगभग 135 संत हैं जो देश के अलग अलग हिस्सों से अयोध्या पहुँचेंगे। हर निमंत्रण कार्ड पर एक कोड है जो सुरक्षा के चलते तैयार किया गया है। सभी चयनित महानुभावों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास की तरफ से भेजे गये आमंत्रण पत्र में लिखा है- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन और कार्यारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर कमलों के द्वारा होगा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहेंगे। श्रीराम जन्मभूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित भी करेंगे। ट्रस्ट की ओर से सबसे पहला न्योता इकबाल अंसारी को दिया गया, जो सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद की ओर से पक्षकार थे। वे कल भूमिपूजन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत भी करेंगे। इनके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाया गया है, राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई करने वाले अशोक सिंघल के परिवार के सदस्यों को भी बुलाया गया है। कोरोना वायरस महामारी के चलते काफी सावधानी बरती जा रही है। इसलिए 90 साल से अधिक के लोगों को नहीं बुलाया जा रहा है, ऐसे में भाजपा के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी, सुप्रीम कोर्ट में रामलला का केस लड़ने वाले के० परासरण जैसे बड़े लोग नहीं पहुँच सकेंगे। हालांकि इनके लिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की जा रही है। इनके अलावा कल्याण सिंह, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज भी कोरोना संकट के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंँचेंगे।

About The Author

5 thoughts on “कल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे श्रीराममंदिर का शिलान्यास अयोध्या में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *