बेचते हैं पान- मसाला या कॉस्मेटिक्स, मांग रहे फूड एंड सेफ्टी लाइसेंस : लॉकडाउन में किराना दुकानों को मिलती छूट के बाद कारोबार का नया पैंतरा

205

भुवन वर्मा बिलासपुर 2अगस्त2020


रायपुर- लॉकडाउन की बढ़ती तारीखों के बीच जमीन पर आ चुके कारोबार ने खुद को फिर से खड़ा करने की नई तरकीब खोज निकाली है। इस तरकीब में प्रशासन के उस आदेश का सहारा लिया जा रहा है जिसे इस अवधि में कारोबार की छूट मिली हुई है। यह कारोबार है किराना दुकान या खाद्य सामग्री विक्रेता की दुकान। इसके संचालन के लिए जरूरी फूड एंड सेफ्टी लाइसेंस के लिए आवेदन का लगाया जाना चालू हो चुका है ताकि इस लाइसेंस के आधार पर कारोबार किया जा सके।

बड़ा सवाल! क्या कॉस्मेटिक्स या फैंसी आइटम बेचने वाले को फूड एंड सेफ्टी लाइसेंस जारी किया जा सकता है? क्या पान मसाला कारोबार को ऐसी विपरीत परिस्थितियों में यह अनुमति दी जा सकती है? क्या बर्तन विक्रेता को यह लाइसेंस जारी हो सकता है? जवाब हाजिर है- नहीं। इसलिए क्योंकि यह खाद्य सामग्री के कारोबार नहीं करते पर यह सच है कि बीते 1 माह से फूड सेफ्टी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में जो इजाफा हुआ है उसे देखकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन मुख्यालय हैरत में है यह देखकर कि एकाएक किराना दुकानों की संख्या में तेजी क्यों आ रही है? वेरिफिकेशन के लिए जा रहे अधिकारियों की रिपोर्ट चौंकाने वाली है क्योंकि इसमें पान मसाला, बर्तन, फैंसी आइटम और कॉस्मेटिक्स के अलावा अन्य कारोबार से जुड़ी संस्थानों की जानकारी आ रही है। लिहाजा अब ऐसे आवेदन तत्काल ही रिजेक्ट कर दिए जा रहे हैं।


वेरिफिकेशन में ऐसी संस्थानें

फूड एंड सेफ्टी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस आवेदन के आधार पर लाइसेंस जारी करने के पहले वेरिफिकेशन के लिए निकल रहे अधिकारियों को या तो पान मसाला बेचे जाने वाले मिल रहे हैं या कॉस्मेटिक्स या बर्तन कारोबारी किराना सामान के नाम पर काउंटर में चॉकलेट ,टॉफी, बिस्किट्स या ब्रेड रखे हुए मिले। जबकि मूल कारोबार कुछ और मिल रहा है। कुछ एक जिलों में तो कपड़ों की छोटी दुकानों के भी होने की जानकारी सामने आ रही है।

तत्काल रिजेक्ट करें

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए मुख्यालय ने लाइसेंस जारी करने के पहले वेरिफिकेशन को और भी कड़ाई के साथ किए जाने के आदेश दिए हैं क्योंकि छोटी सी लापरवाही बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है। इसलिए प्रशासन ने ऐसे आवेदन तत्काल रिजेक्ट करने के निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस काम में जरा भी विलंब ना करें।

इसलिए मांग रहे लाइसेंस

लॉकडाउन की अवधि या फिर पर्व त्यौहार या राहत के लिए बीच-बीच में कुछ दिनों के लिए किराना, दूध, सब्जी दुकानों को सीमित समय के लिए रियायत दी जा रही है। यह सुविधा केवल फूड एंड सेफ्टी लाइसेंस की उपलब्धता के आधार पर ही उठाई जा सकती है। इसलिए कारोबार जगत इस नई तरकीब के साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सामने उपस्थित हो रहा है लेकिन वेरिफिकेशन में पकड़े भी जा रहे हैं।
वर्जन

फूड एंड सेफ्टी लाइसेंस के लिए आवेदन की जांच तो होती ही है साथ ही कारोबार स्थल की भी जांच का प्रावधान है। जिस संख्या में आवेदन आ रहे हैं उसकी जांच में किराना की जगह अन्य कारोबार का होना पाया जा रहा है इसलिए ऐसे आवेदन तत्काल रिजेक्ट करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।

  • डॉ आर के शुक्ला, असिस्टेंट कमिश्नर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, रायपुर

About The Author

205 thoughts on “बेचते हैं पान- मसाला या कॉस्मेटिक्स, मांग रहे फूड एंड सेफ्टी लाइसेंस : लॉकडाउन में किराना दुकानों को मिलती छूट के बाद कारोबार का नया पैंतरा

  1. best ed pill [url=http://cheapestedpills.com/#]erection pills online[/url] cheap erectile dysfunction pills

  2. buy amoxicillin online mexico: [url=http://amoxicillins.com/#]amoxicillin no prescipion[/url] amoxicillin 200 mg tablet

  3. how to get mobic no prescription [url=https://mobic.store/#]can i order mobic price[/url] cost cheap mobic tablets

  4. erectile dysfunction medications [url=https://cheapestedpills.com/#]new ed treatments[/url] ed meds online without doctor prescription

  5. 32 neurontin [url=http://gabapentin.pro/#]medication neurontin 300 mg[/url] buy neurontin online no prescription

  6. generic zithromax azithromycin [url=http://azithromycin.men/#]can you buy zithromax online[/url] zithromax canadian pharmacy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *