Bank Holiday : मई महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

0
Bank-Holiday

नई दिल्ली। अप्रैल का महीना खत्म होने में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अगर बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लें। बता दें कि मई महीने में कुछ 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।बता दें कि आरबीआई ने मई 2024 के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की सूची के अनुसार, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी।

मई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holiday in May 2024)

5 मई 2024 –  रविवार
8 मई 2024 –  रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के चलते बैंक बंद रहेंगें।
10 मई 2024 – बसव जयंती/अक्षय तृतीया के चलते बैंक बंद रहेंगें।
11 मई 2024 – दूसरा शनिवार
12 मई 2024 – रविवार
16 मई 2024 – गंगटोक में राज्य दिवस की छुट्टी के चलते सभी बैंक बंद रहेंगें।
19 मई 2024 – रविवार
20 मई 2024 – बेलापुर और मुंबई में लोकसभा आम चुनाव 2024 के चलते सभी बैंक बंद रहेंगें।
23 मई 2024 – बुद्ध पूर्णिमा के चलते सभी बैंक बंद रहेंगें।
25 मई 2024 – चौथा शनिवार
26 मई 2024 – रविवार

बता दें कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए बैंक बंद होने के बाद भी सुविधा मिलती है। ग्राहक मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, कैश निकालने करने के लिए ATM का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर आसानी से क्रेडिट Card और डेबिट Card से भी पेमेंट कर सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed