श्री राम मंदिर के स्थापना दिवस पर 5 अगस्त को अपने- अपने घरो में जलाये दीपक
भुवन वर्मा बिलासपुर 31 जुलाई 2020

अशोक कौशिक प्रतिनिधी नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा बिल्हा जिला पंचायत बिलासपुर की मार्मिक अपील ।।।।।
बिलासपुर । प्रभु श्री राम आस्था के प्रतीक ही नही बल्कि आराध्य देव भी है अरसे बाद राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुवा है आगामी 5 अगस्त 2020 को मोदी जी के कर कमलों से मंदिर स्थापना का शिलान्यास किया जायेगा इस दिन सभी लोग अपने अपने घरों को दिये से रोशन कर विश्व को यह संदेश देवे की राम की मर्यादा घर घर मे मौजूद है उक्त संबंध की मार्मिक अपील करते हुवे की राम मंदिर के निर्माण को लेकर पूरे देश सहित अयोध्या में उत्साह व उल्लास है भूमिपूजन के दिन घर घर मे दीप जलाये इसी तरह हर्ष का माहौल पूरे देश भर में है आम जनता से अपील करते हुवे अयोध्या की तरह बिलासपुर जिले वाशी अपने अपने घर मे दीप जलाकर इस अभुपूर्व के साक्षी बने कोरोना संक्रमण के मद्दे नजर अयोध्या नही जा पायेंगे तो सभी लोग अपने अपने घरों को दिये से रोशन कर आगामी 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राममंदिर निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी के हाथों रखी जायेगी यह शुभ दिन अयोध्या वाशी उत्साह के रूप में आयोजित करने की तैयारी में जी जान जुट गये अयोध्या में मंदिरों चौक चौराहों राममंदिर निर्माण शुरू होने की प्रतीक्षा में लोग प्रतीक्षारत है प्रभु श्री राम नाम हमारे आध्यात्मिक आयामो के प्रतीक है भारतीय सभ्यता औऱ संस्कृति के महानायक प्रभु श्री राम से हर देश वाशी प्रेरणा लेता है भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग व शिलान्यास प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी के हाथों प्रशस्त होना ही बड़ी उपलब्धि है दीप जलाकर रोशनी करना हमारी ऊर्जा का स्त्रोत भी है दीप प्रज्वलन हर देश वाशी की आस्था व श्रद्धा का प्रदर्शन है दीप प्रज्वलन से घर मे सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है हिन्दू समाज मे 500 वर्षो की तपस्या 5 अगस्त 2020 को सफल होगा जब मोदी जी के हाथों इसका शिलान्यास व भूमिपूजन होगा इस समय को ऐतिहासिक व अपने घरों में दीपक जलाने की अपील करते है ।।।।

About The Author


Find your new favorite game—start your adventure here Lucky cola
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.