श्री अखंड राम नाम सप्ताह पर भी कोरोना का ग्रहण : ना भजन मंडलियां न गुलाल का टीका, प्रसाद का चढ़ावा और वितरण पर भी रोक

5

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 जुलाई 2020


भाटापारा- श्री अखंड राम नाम सप्ताह पर भी कोरोना का ग्रहण लग चुका है। 81 साल पूरे कर 82 वें साल में प्रवेश कर रहा प्रदेश में ख्याति प्राप्त यह उत्सव इस बार पूरी तरह कोविड-19 के नियमों के तहत सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा।
शहर ही नहीं, जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अनोखे पर्व के रूप में पहचान बना चुके श्री अखंड राम नाम सप्ताह पर भी कोरोना की नजर लग चुकी है। इस बार ना तो भजन मंडलियां बुलाई जा सकेंगी ना ही दूसरे और भीड़ वाले आयोजन हो सकेंगे। संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन के लिए जारी नियमों के पालन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध श्री अखंड राम नाम सप्ताह आयोजन मंडल ने इस बार इस आयोजन को सांकेतिक रूप से संचालन और समापन करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी सभी भजन मंडलियों को भेजते हुए नियमों के पालन में सहयोग करने का आग्रह किया है।



पूरे हुए 81 साल
1939 को बेहद सीमित संसाधन के साथ और धार्मिक जुड़ाव रखने वालों की श्रद्धा भक्ति के साथ शुरू हुआ श्री अखंड राम नाम सप्ताह अपने भव्य आयोजन, उत्कृष्ट प्रबंधन और इसके बाद मिली चौतरफा प्रसिद्धि शहर की सीमा से आगे बढ़कर प्रदेश के हर कोने में बसे गांव तक पहुंच बना चुका है। तब से लेकर लगातार और अनवरत भक्तों के जुड़ाव के साथ आयोजन का स्वरूप इतना विशाल हो गया है कि इस पर दूरदर्शन एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बना चुका है। 2020 का साल इस आयोजन को 82 साल में प्रवेश करवाने जा रहा है लेकिन पहली बार यह सांकेतिक रूप में मनाया जाएगा।

ना प्रसाद न गुलाल का टीका

आयोजन समिति ने कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन पूरी गंभीरता से करने का फैसला किया है। जिसके अनुसार मंडप के मुख्य द्वार तो खुले रहेंगे लेकिन भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए घेरा बनाया जाएगा। दर्शन के दौरान ना तो प्रसाद चढ़ाया जा सकेगा ना वितरण होगा। गुलाल का टीका इस आयोजन का प्रतीक रहा है। इस बार इस पर भी प्रतिबंध लगाया जा चुका है याने भक्त बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे।



ना भजन मंडलियां ना शोभा यात्रा

श्री अखंड राम नाम सप्ताह की रौनक मानी जाने वाली भजन मंडलियों को भी इस बार आमंत्रित नहीं किया जा रहा है। 6 अगस्त से शुरू होने जा रहे इस आयोजन में इस बार पंडितों के द्वारा राम धुन का पाठ किया जाएगा। पंडितों का यह समूह पूरे सातों दिन 24 घंटे पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ इस आयोजन को संपन्न करवाएगा। समापन दिवस यानी 13 अगस्त को इस बार शोभायात्रा भी नहीं निकाली जाएगी। यह काम भी सांकेतिक रूप से करवाने का फैसला लिया गया है। प्रातः हवन पूजन की विधियां पूरे नियमों के साथ इसे जाने की स्वीकृति दी जा चुकी है।
वर्जन

Covid-19 की स्थितियों को देखते हुए इस बार श्री अखंड राम नाम सप्ताह पूरी तरह संकेतात्मक रूप से मनाया जाएगा। ना भजन मंडलियों को आमंत्रित किया जा रहा है ना ही समापन दिवस पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रसाद का चढ़ावा और गुलाल का टीका लगाने पर भी प्रतिबंध होगा। श्री राम दरबार के दर्शन बाहर से किए जा सकेंगे। मंडप के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

  • अनिल चांडक, व्यवस्थापक, श्री अखंड राम नाम सप्ताह मंडल, भाटापारा

About The Author

5 thoughts on “श्री अखंड राम नाम सप्ताह पर भी कोरोना का ग्रहण : ना भजन मंडलियां न गुलाल का टीका, प्रसाद का चढ़ावा और वितरण पर भी रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *