अब होगा हाथीयों का अपना अंचल

26
615375-elephant4

BHUWAN VERMA: बिलासपुर– रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कई ऐलान किए। जिसमे कोरबा में लेमरू एलीफेंट रिजर्व बनाने का ऐलान किया गया, 450 वर्ग किलोमीटर घनघोर जंगलों वाले लेमरू वन परिक्षेत्र में एलिफेंट रिजर्व बनेगा।सीएम भूपेश बघेल ने कहा- हाथियों की आवाजाही से कई बार जान माल की हानि होती है। इसकी एक बड़ी वजह हाथियों को उनकी पसंदीदा जगह पर रहने की सुविधा नहीं मिल पाना भी है। इस दिशा में भी हमने गंभीरता से विचार किया है और आज मैं ‘लेमरू एलीफेंट रिजर्व’ की घोषणा करता हूं’। बता दें, कि प्रदेश में हाथियों की समस्या लोग परेशान हैं, पिछले तीन साल में 200 से अधिक लोगों की जान हाथियों के हमले में गई है।सीएम भूपेश बघेल ने कहा- लेमरू दुनिया में अपनी तरह का पहला ‘एलीफेंट रिजर्व’ होगा, जहां हाथियों का स्थाई ठिकाना होगा। स्थाई ठिकाना बन जाने से उनकी अन्य स्थानों पर आवाजाही तथा इससे होने वाले नुकसान पर भी अंकुश लगेगा, और जैव विविधता तथा वन्य प्राणी की दिशा में प्रदेश का योगदान दर्ज होगा।

About The Author

26 thoughts on “अब होगा हाथीयों का अपना अंचल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed