आसमा कॉलोनाइजर के झूठे आश्वासन में फंसे कॉलोनी वासी, समाधान हेतु संघर्ष जारी : शैलेश पांडे का आश्वासन भी काम नहीं आया

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जुलाई 2020

बिलासपुर । आसमा कॉलोनाइजर के झूठे आश्वासन से कॉलोनी वासी हताश होकर आज पुनः निर्णय लिए की कॉलोनाइजर्स द्वारा जब तक मूलभूत आवश्यकताओं के अलावा अन्य16 बिन्दुओ को पूर्ण नहीं करता है । तब तक हमे समिति के माध्यम से संघर्ष करते रहेंगे। उक्त

निर्णय कॉलोनी के पदाधिकारियों ने लिया है। साथ ही प्रशासन को पुनः स्मरण के लिए पूर्व में दिए गए समस्याओं ज्ञापन की प्रति स्पीड पोस्ट के द्वारा प्रेषित की गई है । एक माह पूर्व नगर विधायक शैलेश पांडे ने जो स्वयं आसमा कॉलोनी के निवासी हैं । कल्याण समिति के पदाधिकारियों को एक सप्ताह का आश्वासन देकर समस्याओं की समाधान की बात कहे थे । जो आज तक भी यथावत है कहीं कुछ समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है।


आसमा डीलक्स कल्याण समिति के प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष रमणीक सिंह बावा,उपाध्यक्ष सुरेश चन्द शुक्ला, सचिव रामप्यारे कश्यप ,कोसाध्यक्ष मेलु राम कर्मवीर सिंह , संयुक्त सचिव द्वारका प्रसाद दुबे , संरक्षक एस के महेन्द्रा , संरक्षक एस आर राय ,संरक्षक नेहरू लाल होता , संरक्षक के व्ही लष्मीनाराय, कानून सलाहकार संतोष भरत ,सदस्यों में अनिल त्रिवेदी, उमेंद्र क्षत्रिय, विकास दास, प्रेम प्रकाश राजपूत , अमित तिवारी, राम किशोर गुप्ता, देवदत्त वर्मा , राजेंद्र कुमार गुप्ता श्रीमति ज्योत्स्ना स्वर्णकार, श्रीमती रंजना त्रिवेदी आदि तथा समस्त आसमा डीलक्स निवासी सकरी द्वारा स्मरण पत्र प्रेषित किया गया है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *