शैलेश पांडे ने किया अरपा भैसाझार बैराज का अवलोकन : अब होगी हमारी अरपा में बारहमासी पानी

3

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जुलाई 2020

बिलासपुर । जीवन दायिनी नदी अरपा में पिछले एक वर्ष से अरपा बैसाझार बैराज के माध्यम से पानी कई बार आया जिसके कारण बिलासपुर का जल स्तर इस वर्ष कम नही हुआ और बिलासपुर के नागरिकों को गर्मी के मौसम में बहुत कम परेशानी आयी। विधायक शैलेष पांडेय ने आज अरपा बैसाझार बैराज का निरीक्षण किया जिसे आने वाले समय मे उद्घाटन किया जाएगा।

बिलासपुर में शासन द्वारा अरपा के दो बैराज सैंक्शन किये गए है आज इस बैराज को देखकर बिलासपुर के प्रस्तावित दोनों बैराज शिव घाट और पचरी घाट को बनाया जाएगा जिससे बिलासपुर की अरपा 12 महीने पानी से भरी रहेगी और बिलासपुर का जल स्तर भी अच्छा बना रहेगा जिससे जनता को विशेष रूप से गर्मी में कोई दिक्कत नही आएगी।

अरपा बैसाझार बैराज से 25000 हेक्टेयर रकबे में सिचाई किया जाएगा जिससे हमारे अन्नदाताओं की फँसलो को पानी मिल सकेगा। आज इस बैराज के निरीक्षण किया ताकि जल्द ही बैराज का उद्घाटन किया जा सके। इस अवसर में सिचाई विभाग के जिले के आला अधिकारी मुख्य अभियंता अधीक्षण अभियंता उप अभियंता और अन्य अधिकारी थे हमारे साथ कांग्रेस शैलेन्द्र जायसवाल पंकज सिंह पप्पू बाजपेयी रामा बघेल अंकित गौरहा मनी शंकर जी अर्जुन सिंह मोनू अवस्थी फिरोज़ खान

About The Author

3 thoughts on “शैलेश पांडे ने किया अरपा भैसाझार बैराज का अवलोकन : अब होगी हमारी अरपा में बारहमासी पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed