धान की 3 प्रजातियों में एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज का खुलासा : फ़ाइनल रिजल्ट के लिए सैंपल और रिसर्च रिपोर्ट भेजे गए बार्क मुंबई

5

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 जुलाई 2020

प्रतीकात्मक फोटो


रायपुर – छत्तीसगढ़ में ली जाने वाली धान की पुरानी 12 प्रजातियों में एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज मिलने के बाद रिसर्च के परिणाम और चावल के सैंपल भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। इनमें से तीन प्रजातियों में इस गुण के होने की जानकारी आई है। अब अंतिम परिणाम के लिए परीक्षण किया जा रहा है।

परीक्षण, अनुसंधान और सफलता के बाद नए कीर्तिमान बना रहे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कदम अब उस ओर बढ़ चुके हैं जिसकी सफलता बार्क के अंतिम परीक्षण के बाद मिलने वाली रिपोर्ट से तय होगी। छत्तीसगढ़ से धान की जिन 12 प्रजातियों पर रिसर्च और परीक्षण के परिणाम भेजे गए हैं उनमें लावाचा, गठुवन और महाराजी प्रजाति के धान से हासिल चावल में एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज के होने का खुलासा हुआ है लेकिन इसकी प्रामाणिकता के लिए इसके सैंपल और रिसर्च रिपोर्ट भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई भेजे गए हैं जहां इसका परीक्षण किया जा रहा है।

इन तीन प्रजातियों में मिले गुण
प्रदेश में उपलब्ध धान की अनेक प्रजातियों मे कई औषधीय गुण है लेकिन रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों ने पहली बार एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज की खोज के लिए धान की 12 प्रजातियों को पहले चिन्हित किया फिर इनका परीक्षण चालू किया गया। 2 साल के कड़े अनुसंधान के बाद इन 12 प्रजातियों में से तीन जिनमें लावचा,गठुवन और महाराजी मैं एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज के होने का खुलासा हुआ है।

सैंपल और रिपोर्ट भेजें बार्क
अनुसंधान की रिपोर्ट और इन सभी 12 प्रजातियों के सैंपल भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई भेजे गए हैं। जिस की प्रारंभिक जांच और परीक्षण में तीन प्रजातियों के धान के चावल में एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज होने की जानकारी सामने आई है। बार्क अब अंतिम परीक्षण के लिए तैयारी कर रहा है। जिसमें सेवन के तरीके मात्रा सहित दूसरी अन्य जरूरी बातों का भी उल्लेख किया जा सकता है।
वर्जन
धान की 12 पुरानी प्रजातियों पर 2 साल तक चले रिसर्च के बाद तीन प्रजाति लावचा,गठुवन और महाराजी मैं एंटी कैंसर प्रॉपर्टी के होने की जानकारी सामने आई है। अंतिम परीक्षण के लिए सैंपल और रिसर्च रिपोर्ट बार्क मुंबई भेजे गए है। जहां से उनकी परिणाम की प्रतीक्षा है

  • डॉक्टर सुनील नायर, साइंटिस्ट, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग ,इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर

About The Author

5 thoughts on “धान की 3 प्रजातियों में एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज का खुलासा : फ़ाइनल रिजल्ट के लिए सैंपल और रिसर्च रिपोर्ट भेजे गए बार्क मुंबई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *