फिल्म “खारून पार” की टीम पहुँची बिलासपुर के अटल विश्वविद्यालय छात्रों से हुई सीधी मुलाक़ात : 12 सितंबर को पूरे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में होगी रिलीज
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रेपर “रेपर अंकित” उनके खारुन पार के सॉंग दाये-बाये गाने पर झूमते हुए दिखे कॉलेज के छात्र-छात्राएं
बिलासपुर।अटल बिहारी वाजपेयी और चौकसे इंजीनियरिंग महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म खारून पार का विशेष प्रमोशनल आयोजन किया गया। कॉलेज विद्यार्थियों ने तालियों और उत्साह के साथ फ़िल्म टीम का स्वागत किया।
कार्यक्रम में फ़िल्म के मुख्य कलाकार क्रांति दीक्षित, शील वर्मा, एवरग्रीन विशाल, अमन सागर ने मंच से छात्रों को संबोधित किया। क्रांति दीक्षित ने कहा, यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए एक नई दिशा है। इसमें थ्रिल, सस्पेंस और भावनाएं सब कुछ है।वहीं एवरग्रीन विशाल ने कहा, स्टूडेंट्स का यह जोश देखकर हमें और भी प्रेरणा मिलती है कि हमारी मेहनत सही दिशा में जा रही है।
फ़िल्म के डायरेक्टर दिव्यांश सिंह जो कि NIT रायपुर के पूर्व छात्र है, इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने अपना करियर फ़िल्म मेकिंग में बनाया। दिव्यांश सिंह ने फिल्म के निर्माण से जुड़े रोचक अनुभव साझा किया और बताया कि “खारून पार” की कहानी रायपुर की खारून नदी और महादेव घाट से जुड़ी हुई है, जो फिल्म को स्थानीय रंग और असलियत प्रदान करती है।
इस मल्टी-स्टारर फिल्म में शील वर्मा और एल्सा घोष के साथ एवरग्रीन विशाल, राया डिंगोरिया, क्रांति दीक्षित और कॉमेडियन अमन सागर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। अदित्य बघेल (लेखक, सहायक निर्देशक) हैं, फिल्म 12 सितंबर को पूरे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कार्यक्रम की शान बने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रेपर “रेपर अंकित” उनके खारुन पार के सॉंग दाये-बाये गाने पर झूमते हुए दिखे कॉलेज के स्टूडेंट्स ।
कॉलेज प्रशासन ने भी फिल्म टीम का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को सिनेमा और संस्कृति से जोड़ते हैं और नई सोच को जन्म देते हैं।
About The Author




Istanbul food market tour Learned so much during the historical palace visit. https://beloflora.com/?p=1599
Download Our Pet Calculator and Grow! https://growpetweight.netlify.app