रोका छेका अभियान – निगम ने 3264 लोगों से भराया संकल्प पत्र

3

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 जुलाई 2020

अभी 200 आवारा पशु गौठान में,16950 रूपये जुर्माना वसूला गया है

(शशि कोन्हेर द्वारा)

बिलासपुर-आवारा पशुओं को खुले में घूमने से रोकने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे “रोका छेका-संकल्प अभियान” के तहत नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा अब तक 3264 मवेशी मालिकों से अपने पालतू जानवरों को बाहर नहीं छोड़ने का संकल्प पत्र भराया गया है। इसके अलावा मवेशियों को बाहर छोड़ने वाले मवेशी मालिकों से अब तक 16950 रूपये जुर्माना के तौर पर वसूल किया गया है।साथ ही मोपका स्थित गौठान में वर्तमान में लगभग 200 आवारा मवेशियों को पकड़ कर रखा गया है। जिनका रख-रखाव नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।

नगरीय निकाय क्षेत्रों को आवारा पशु मुक्त,स्वच्छ रखने के साथ साथ दुर्घटना मुक्त रखने हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 19 जून से “रोका छेका-संकल्प अभियान” पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर पालिक निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर नगर निगम टीम द्वारा निगम सीमा के भीतर भ्रमण कर जितने भी डेयरी संचालक और मवेशी मालिक हैं,उनसे संकल्प पत्र भरवाया जा रहा है कि वे अपने पालतू मवेशियों को अपने गौठान से बाहर नहीं छोड़ेंगे.अब तक 3264 मवेशी मालिकों से संकल्प पत्र भराया जा चुका है। इसके अलावा सड़कों पर नज़र आने वाले हजारों आवारा मवेशियों को निगम की टीम द्वारा पकड़ कर मोपका स्थित गौठान ले जाया गया है।जिनमें से अधिकांश मवेशी मालिकों ने अपने मवेशियों को निर्धारित शुल्क अदा कर अपने साथ ले गए है। इनसे जुर्माने के तौर पर16950 रूपये की राशि वसूल की गई है। साथ ही इन्हें समझाईश देते हुए चेतावनी भी दी जा रही है कि भविष्य में अगर इनके मवेशी सड़कों पर नज़र आए, तो अधिक दर पर राशि वसूल की जाएगी। वर्तमान में लगभग 200 आवारा मवेशी मोपका स्थित गौठान में है जिनका रख-रखाव निगम द्वारा किया जा रहा है।

25 एकड़ में चराया जा रहा,रोज चिकित्सकीय जांच भी

मोपका स्थित गौठान में रखें गए मवेशियों को चरने के लिए 25 एकड़ क्षेत्र में चारागाह बनाया गया है जहां इन मवेशियों को चराया जाता है।चारागाह को फेंसिंग तार से घेरा गया है ताकि मवेशी बाहर ना निकल सकें.इसके अलावा इन मवेशियों के लिए भूसा-कटिया समेत इनके खाद्य पदार्थों की भी व्यवस्था की गई है। मोपका के गौठान में वार्मी कंपोस्ट शेड भी बनकर तैयार है.गौठान में रखें गए मवेशियों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता है,स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पशु चिकित्सक रोजाना गौठान का दौरा करते हैं।

मवेशियों को बाहर ना छोड़ें-कमिश्नर

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने मवेशी मालिकों से अपील करते हुए कहा की अपने पालतू मवेशियों को बाहर ना छोड़ें,शहर को आवारा पशु मुक्त,स्वच्छ और दुर्घटना मुक्त रखने के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा।अपने पालतू मवेशियों को अपने स्थान पर रख कर चारा-पानी की समुचित व्यवस्था करें या नगरीय निकाय के गौठान में निर्धारित शुल्क अदा कर चरवाहे के साथ चरने भेजे।

About The Author

3 thoughts on “रोका छेका अभियान – निगम ने 3264 लोगों से भराया संकल्प पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *