योग दिवस 21 जून को, कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

2
vector illustration of poster design for celebrating International Yoga Day

vector illustration of poster design for celebrating International Yoga Day

बिलासपुर, 13 जून 2025/अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस साल भी 21 जून को उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह बहतराई स्थित इन्डोर स्टेडियम में होगा। सवेरे 7 बजे से 7.45 बजे तक योगाभ्यास किया जाएगा। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आयोजन की सफलता के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने आम नागरिकों को भी अपने स्तर पर योग का कार्यक्रम आयोजित करने का आव्हान किया है। जिला कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्टेडियम में मंच, टेंट एवं स्थल पर आवश्यक बैठक की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग संभाग 2 के कार्यपालन अभियंता को सौंपी गई है।

स्थल की साफ सफाई, पेयजल, साउण्ड सिस्टम एवं प्रोजेक्टर की व्यवस्था आयुक्त नगर पालिक निगम, विद्युत व्यवस्था एवं जनरेटर, ईएनएम के कार्यपालन अभियंता, अतिथि आमंत्रण जिला शिक्षा अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग, मंच संचालन एवं योग आयुष विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी, छात्र छात्राओं सहित सहभागियों की उपस्थिति शिक्षा विभाग, वाहन व्यवस्था आरटीओ, फोटोग्राफी एवं वीडियो तथा प्रचार प्रसार जनसंपर्क विभाग, यातायात एवं सुरक्षा पुलिस विभाग, प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, बैनर एवं योग रथ समाज कल्याण विभाग, फूल एवं माला की व्यवस्था उद्यान विभाग, जलपान की व्यवस्था खाद्य विभाग एवं टी शर्ट की व्यवस्था के लिए आयुक्त नगर निगम को दायित्व सौंपा गया है।

About The Author

2 thoughts on “योग दिवस 21 जून को, कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

  1. This is a theme which is virtually to my fundamentals… Numberless thanks! Unerringly where can I upon the connection details due to the fact that questions?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed