कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

77
ea45b5f6-93b9-41a2-88ca-66a9c00e7eed

बिलासपुर, 03 जून 2025/कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया। साप्ताहिक जनदर्शन में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसके त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

साप्ताहिक जनदर्शन में आज रतनपुर नगर पालिक परिषद के वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद ने शासकीय प्राथमिक शाला रानीपारा स्कूल मैदान में समतलीकरण एवं फिलिंग कराने संबंधी आवेदन दिए। उन्होंने बताया कि स्कूल मैदान में गड्ढे होने के कारण प्रवेश गेट के सामने 2-3 फीट पानी भर जाता है जिससे स्कूली बच्चों को स्कूल परिसर के अंदर जाने में परेशानी होती है। कलेक्टर ने सीएमओ रतनपुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सिरगिट्टी निवासियों ने निस्तारी के लिए रास्ता दिलाने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिए। उन्होंने बताया कि रेल्वे द्वारा बाउंड्री वाल खड़ा कर रास्ता बंद कर दिया गया है इस रास्ते से ही 3000 से अधिक परिवारों के आवाजाही का रास्ता बंद हो गया है स्कूली बच्चों के लिए यह एकमात्र रास्ता था। इस मामले को कलेक्टर ने एसडीएम बिलासपुर को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कोटा ब्लॉक के ग्राम आमागोहन निवासी श्री राजेन्द्र गुप्ता ने उनके निजी भूमि को शासकीय भूमि घोषित कर अवैध प्लॉटिंग करने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर ने एसडीएम कोटा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वार्ड क्रमांक 04 सिद्धी विनायक फेस 2 निवासियों ने मोहल्ले में मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिए। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में पानी, नाली और बिजली संबंधी समस्याएं है। कलेक्टर ने आवेदन नगर निगम कमिश्नर को आवश्यक कार्यवाही के लिए दिए। जूनी लाईन निवासी श्री कुंज बिहारी सोन्थलिया ने अरपा नदी के दोनों किनारों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कराने एवं पुराना बस स्टैण्ड और तेलीपारा से सिटी बस संचालित कराने संबंधी आवेदन दिए। कलेक्टर ने आवेदन नगर निगम कमिश्नर को देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नूतन चौक सरकण्डा निवासी राजेश द्वारा ताइक्वांडो खेल के नियमित प्रशिक्षण के लिए राजा रघुराज सिंह स्टेडियम स्थित इंडोर हॉल की अनुमति देने संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिए। कलेक्टर ने आवेदन नगर निगम कमिश्नर को देते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

About The Author

77 thoughts on “कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *