डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार – आवेदन 31 जुलाई तक

81
IMG_2530

बिलासपुर, 03 जून 2025/राज्य के प्रगतिशील किसानों को कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु छ.ग. शासन द्वारा प्रति वर्ष डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष पर भी प्रगतिशील किसानों से डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार 2025 के तहत आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक है।

इच्छुक कृषक आवेदन पत्र अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर एवं पूर्ण रूप से भरे आवेदन सहपत्रों सहित जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

About The Author

81 thoughts on “डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार – आवेदन 31 जुलाई तक

  1. Normally I do not read post on blogs, however I would like to say that this write-up very compelled me to take a look at and do it! Your writing taste has been surprised me. Thank you, very great article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *