चुचैहापारा ओवर ब्रिज पर बरसों से दिन रात रहता है मवेशियों का जमावड़ा

4

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 जुलाई 2020

गौठान का तो पता नहीं लेकिन चुचैहापारा ओवर ब्रिज को मवेशियों ने बना लिया है अपना दईहान

(हमर-देस+हमर-प्रदेस)

(शशि कोन्हेर द्वारा)

बिलासपुर। बिलासपुर शहर में सड़कों पर डेरा जमाए बैठे मवेशियों की धरपकड़ के लिए कॉउकेचर सहित पूरा अमला काम कर रहा है। इसके बावजूद शहर में सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी कम होने का नाम नहीं ले रही। रेलवे क्षेत्र में गणेश नगर और शंकर नगर को जोड़ने वाले चुचैहापारा ओवरब्रिज पर तो मवेशियों का बकायदा दईहान सा लगा रहता है। इस ओवर ब्रिज पर सुबह से लेकर रात भर किसी भी समय 25-30 से कम मवेशी नहीं रहते। जबसे ओवर ब्रिज बना है। तब से आसपास के पशु पालकों ने इसे एक तरह से दईहान(पशुओं के इकट्ठा होने की जगह) ही बना दिया है। आसपास स्थित वार्ड के लोग और पार्षद कई बार मवेशियों के चलते दुर्घटना की आशंका को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार,शिकायतें मिन्नतें कर चुके हैं। बावजूद इसके ब्रिज पर लगने वाला मवेशियों का डेरा यथावत बना हुआ है। नगर निगम के काऊकेचर को भी इस ओर रुख करते कभी

किसी ने नहीं देखा। यह बात समझ में नहीं आती कि जब बिलासपुर समेत आसपास के पूरे इलाकों में बड़ी छोटी सड़कों पर मवेशियों का मजमा अभी भी जस का तस लग रहा है तो गौठान में कहां की गायें चारा पानी पा रही हैं.. नगर निगम यातायात विभाग और जिला प्रशासन से चुचईहापारा ओवर ब्रिज के दोनों और रहने वाले लोग गुहार कर रहे हैं कि मवेशियों के डेरे के चलते ब्रिज पर कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए उससे पहले यहां मवेशियों का डेरा लगना बंद कराया जाए।

About The Author

4 thoughts on “चुचैहापारा ओवर ब्रिज पर बरसों से दिन रात रहता है मवेशियों का जमावड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *