Waqf Law: वक्फ कानून का मकसद पिछली गलतियों में सुधार करना, यह मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं – रिजिजू

2
ANI-20250404092145

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य अतीत की गलतियों में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि भारत में किसी की जमीन को ‘जबरन और एकतरफा’ छीनने का कोई प्रावधान न हो।

कोच्चि /केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को वक्फ अधिनियम में संशोधन करने के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिनियम में संशोधन मुस्लिम समुदाय को लक्षित करने के लिए नहीं किया गया है, बल्कि इसका उद्देश्य पिछली गलतियों में सुधार करना है। रिजिजू का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब विभिन्न मुस्लिम संगठन कानून में संशोधन करने को लेकर विरोध कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल में हिंसक हो गए हैं।

रिजिजू ने कोच्चि में एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और राज्य भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर भी मौजूद रहे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए रिजिजू ने कहा कि केंद्र सरकार का इरादा साफ है। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि भारत में किसी की जमीन को ‘जबरन और एकतरफा’ छीनने का कोई प्रावधान न हो.

About The Author

2 thoughts on “Waqf Law: वक्फ कानून का मकसद पिछली गलतियों में सुधार करना, यह मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं – रिजिजू

  1. What i do not realize is in fact how you are no longer actually a lot more neatly-appreciated than you might be right now. You are very intelligent. You recognize thus considerably relating to this topic, made me in my opinion imagine it from numerous various angles. Its like men and women don’t seem to be involved except it is one thing to do with Woman gaga! Your own stuffs nice. All the time take care of it up!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *