Swami Atmanand English Medium School Admission 2025 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश प्रारंभ

भुवन वर्मा बिलासपुर 09 अप्रैल 2025
बिलासपुर । सत्र 2025-26 हेतु बिलासपुर जिले में संचालित 34 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में विद्यालयों में प्रवेश कीप्रकिया प्रारंभ हो गई है जिसमें 21 विद्यालयों में अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम तथा 13 विद्यालयों में हिन्दी माध्यम में प्रवेश हेतु विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।
प्रवेश हेतु समय सारणी निम्नानुसार निर्धारित की गई है-
प्रवेश हेतु आवेदन तिथि 10 अप्रैल से 5 मई 2025 तक
अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीट आबंटन
06 मई से 10 मई 2025 तक
प्रवेश की अन्य आवश्यक कार्यवाही 11 मई से 15 मई 2025 तक
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल तिवारी ने प्रवेश के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनो माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जायेगें किन्तु 1 विद्यार्थी केवल 1 हि विद्यालय में आवेदन कर सकेगा।
अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों में कक्षावार रिक्त सीटों की संख्या cg school.in के Sages पोर्टल से अथवा विद्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते है।कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर महतारी दुलार योजना के अंतर्गत सीधे प्रवेश दिया जावेगा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में बालक तथा बालिकों को 50 50 प्रतिशत सीट आरक्षित रहेगें।
बी.पी.एल एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालको के बच्चो को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरूद्ध प्रवेश दिया जायेगा, इसके लिए पालको को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र अथवा बी.पी.एल की सर्वे सूची प्रस्तुत करना होगा।
रिक्त सीट के विरूद्ध अधिक पात्र आवेदक होने पर बच्चो का चयन लाटरी से किया जावेगा।
बिलासपुर जिले में बिलासपुर जिला खनिज संस्थान न्यास के माध्यम से 4 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों – तारबाहर, लाला लाजपतराय, लाल बहादुर शास्त्री एव तिलक नगर में नर्सरी कक्षाए संचालित है जिसमें केजी-1 में प्रप्येक विद्यालयों में 25 सीटों पर बच्चो को प्रवेश दिया जायेगा, शासन के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों कक्षा 1 में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 31 मई 2025 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह होनी चाहिए।
About The Author

Is CARBOFIRE a scam, or is it a legitimate product?: carbofire scam
Is NeuroPrime a Scam or Legit?: NeuroPrime scam
Is MitoThrive a scam, or is it legitimate?: mitothrive scam
Is MitoThrive a scam, or is it legitimate?: mitothrive scam