बिलासपुर कलेक्टर के प्रयास से रतनपुर में ओटी सुविधा प्रारंभ

5
96374e8a-d99b-4f81-bb12-701b571f5766

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 मार्च 2025

बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण एवं डॉ. प्रमोद तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा कई बार रतपनुर सीएचसी का भ्रमण किया गया। कलेक्टर महोदय ने ओटी प्रारम्भ करने हेतु वहां के अस्पताल को ओटी संबंधित समस्त सुविधाएँ प्रदान करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये थे। जिस पर सीएमएचओं ने रतनपुर में ओटी हेतु आवश्यक सभी उपकरण एवं दवाईयों रतनपुर को प्रदान किया। सिम्स बिलासपुर से रतनपुर के ओटी का कल्चर टेस्ट तीन बार करवाया गया। अंतिम कल्चर रिर्पोट निगेटिव प्राप्त होने पर रतनपुर की ओटी को आपरेशन कार्य हेतु उपयुक्त पाया गया। आज दिनांक 26.03.2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में महिला नसबंदी आपरेशन सुविधा प्रारम्भ हुआ। आज रतनपुर क्षेत्र की 01 महिला का सफल नसबंदी आपरेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर के चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. शीला शाह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ नेहुल झॉ (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. निधि कोर्राम (निश्चेतना विशेषज्ञ) नर्सिग इंचार्ज अभय लकडा, नर्सिंग सिस्टर श्रीमती योगेश्वरी रजक की टीम ने सफल एल.टी.टी. (महिला नसबंदी) आपरेशन किया। टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए डॉ. विजय चंदेल प्रभारी अधिकारी सीएचसी रतनपुर आपरेशन के दौरान ओटी में मौजूद रहे। आज दिनांक से रतनपुर क्षेत्र में सिजेरियन प्रसव एवं महिला नसबंदी (सी.टी.टी.) की सुविधा प्रारम्भ हो गई है। इससे अब रतनपुर क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन प्रसव एवं महिला नसबंदी हेतु बिलासपुर नही आना पडेगा।

डॉ. प्रमोद तिवारी सीएमएचओ ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. निखिलेश गुप्ता को प्रसव सुविधा रतनपुर क्षेत्र में प्रारम्भ होने की जानकारी समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ एवं मितानिनों को देने के निर्देश दिये। ताकि आने वाले दिनों में रतनपुर में लगातार सफल रूप से ओटी का संचालन हो सके। आने वाले समय में रतनपुर में अन्य सर्जरी कार्य भी प्रारम्भ किये जावेगें।

कलेक्टर ने सीएमएचओ सहित रतनपुर के समस्त स्टॉफ को सफल ओटी शुभारम्भ की शुभकामनाएं दी है।

About The Author

5 thoughts on “बिलासपुर कलेक्टर के प्रयास से रतनपुर में ओटी सुविधा प्रारंभ

  1. obviously like your website but you need to test the spelling on quite a few of your posts Several of them are rife with spelling problems and I to find it very troublesome to inform the reality on the other hand Ill certainly come back again

  2. A code promo 1xBet est un moyen populaire pour les parieurs d’obtenir des bonus exclusifs sur la plateforme de paris en ligne 1xBet. Ces codes promotionnels offrent divers avantages tels que des bonus de dépôt, des paris gratuits, et des réductions spéciales pour les nouveaux joueurs ainsi que les utilisateurs réguliers.code 1xbet apk sn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *