50 फ़ीसदी ग्राहकी के बीच,सोना 50, हजार : निवेशकों की खरीदी से चांदी 50 हजार 200 रुपए किलो

3

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 जुलाई 2020


बिलासपुर- 50 पीसदी ग्राहकी के बीच सोना 50 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम। चांदी भी कदमताल मिलाती हुई 50 हजार दो सौ रुपए किलो पर पहुंच चुकी है। कोरोना काल के दौरान प्रतिबंध के बीच जिस तरह ग्राहकी कम हो रही है उसी क्रम में भाव ज्यादा होते जा रहे हैं। तेजी के संकेत लगातार बने हुए हैं क्योंकि सोना में निवेश इस समय सबसे ज्यादा भरोसेमंद माना जा रहा है।
कोरोना काल के दौर मैं ज्वेलरी बिजनेस में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यह इतना ज्यादा है कि शादियों का सीजन हाथ से जाता रहा लेकिन ग्राहकी बढ़ने की बजाय घटते-घटते आधी रह गई। घटने का क्रम फिलहाल रुका हुआ है लेकिन बढ़ने की संभावना से सराफा बाजार इनकार कर रहा है। सुरक्षा के तमाम इंतजाम के बीच भय इतना ज्यादा है कि हर कोई बचने की कोशिश में है क्योंकि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अपने आप में बेहद कठिन काम है। लिहाजा ज्वेलरी सेक्टर टूटता बाजार देखने को विवश है।
ऐसे गायब हो रही चमक
कोरोना संक्रमण की दस्तक के बीच जैसे ही यात्री परिवहन पर रोक लगाई गई उसके बाद ज्वेलरी सेक्टर को पहला झटका लगा। संतोष इस बात का था कि घरेलू ग्राहकी हाथ में थी लेकिन लॉकडाउन ने दूसरा झटका दिया और यह ग्राहकी घटकर 40 प्रतिशत रह गई। तीसरा झटका रेड जोन जैसे वर्गीकरण के बीच कारोबार के घटते समय तय किए जाने के बाद लगा। इसने बाजार से 10 फ़ीसदी ग्राहकी और छीन ली । अब ज्वेलरी सेक्टर 50 फ़ीसदी घट चुका है।
सीजन निकला हाथ से
ज्वेलरी सेक्टर को उम्मीद थी कि शादियों का सीजन शुरू होने के बाद अप्रैल-मई में हुए नुकसान की भरपाई जून में होने वाली शादियों से पूरी कर ली जाएगी लेकिन उम्मीदें धरातल पर नहीं उतर पाई। ग्राहकी का प्रतिशत बढ़ने की बजाय और घट गया। अब यह महज 50 फ़ीसदी पर रह गया है। इसमें फिलहाल बढ़त की उम्मीद दूर-दूर तक नहीं है। थोड़ी बहुत आशा देव उठनी एकादशी के बाद की तारीखों से है लेकिन यह फिलहाल उस समय की स्थितियों पर निर्भर है।
इसलिए 50 हजार रुपए
कोरोना संक्रमण के दौर में हर सेक्टर मंदी से जूझ रहा है। एक केवल ज्वेलरी सेक्टर ही ऐसा क्षेत्र है जहां तेजी लगातार बनी हुई है। निवेश के लिए यह क्षेत्र इस समय सबसे सुरक्षित माना जा रहा है। लिहाजा मेट्रो सिटी के निवेशकों की लिवाली से घरेलू बाजार में प्रति 10 ग्राम सोना और प्रति किलो चांदी में कीमतें लगातार बढ़त ले रही है। इसमें फिलहाल यह तेजी आगे भी बने रहने की पूरी संभावना है क्योंकि निवेशकों का ध्यान इसी क्षेत्र पर है।
पहली बार आधा लाख
ज्वेलरी सेक्टर के लिए मार्च के बाद से सोना और चांदी में जो तेजी आ रही है वह जून के अंत तक जारी रही। फिलहाल चालू माह मैं थोड़ा स्थिर है लेकिन इसमें फिलहाल 24 कैरेट का सोना प्रति 10 ग्राम 50 हजार रुपए, 23 कैरेट सोना 48 हजार 500 रुपए और 22 कैरेट का सोना 40 हजार 500 रुपए पर आ चुका है। चांदी भी कदमताल मिलाती हुई 50, हजार दो सौ रुपए प्रति किलो पर आ गई है। कच्ची चांदी की कीमत 49 हजार रुपए पर चल रही है। बढ़ती कीमत और घटती ग्राहकी से ज्वेलरी सेक्टर सांसत में आ चुका है।

About The Author

3 thoughts on “50 फ़ीसदी ग्राहकी के बीच,सोना 50, हजार : निवेशकों की खरीदी से चांदी 50 हजार 200 रुपए किलो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *