सपना महिला समिति द्वारा अग्निशमन योद्धाओं का अभुतपूर्व सम्मान

77
81a67cf9-9024-4fbe-a33d-1caae46f20f2

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 जनवरी 2025

बिलासपुर। सपना महिला समिति एक नई सोच के साथ पहली बार द्वारा अग्नि शमन सेवा में समर्पित सभी 60 योद्धाओं का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में सभी योद्धाओं ने अपनी खुशी के साथ कहा कि हमारा पहली बार सम्मान हो रहा है।

इस अभुतपूर्व कार्यक्रम में डी आई जी होमगार्ड सुरेश ठाकुर,एस डी ओ पी कोटा नुपुर उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट दीपांकुर नाथ पूर्व कमान्डर अशोक वर्मा यातायात पुर्व सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे सड़क सुरक्षा समिति से अशोक श्रीवास्तव, विद्या गोवर्धन ,अब्दुल हमीद राजकुमार सुखवानी, समिति से संरक्षक ए के कंठ, कुनाल केडिया,बिनु जायसवाल, जिग्यासा सराफ, चंद्र किशोर प्रसाद, रविन्द्र कुशवाहा, सात्विक सराफ, बिंदु कच्छवाहा,गीता दुबे आदि उपस्थित थे इसकी जानकारी अध्यक्षा सपना सराफ ने दिया तथा कहा हमारा NGO इसी तरह का समाज सेवा कार्य करता रहेगा।

About The Author

77 thoughts on "सपना महिला समिति द्वारा अग्निशमन योद्धाओं का अभुतपूर्व सम्मान"

  1. In the dynamic sphere of online gaming, dino game stands out as a pioneering platform, offering a multifaceted array of digital experiences that transcend conventional entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *