एक दिवसीय महाबंद का ऐलान, ओबीसी के लिए दो सीट आरक्षित किए जाने से लोगों में आक्रोश
नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में आरक्षण को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज ने 3 जनवरी को महाबंद का ऐलान किया। इस दौरान महाबंद को लोगों ने समर्थन दिया। नगर पंचायत नगरी में ओबीसी के लिए सिर्फ दो सीट आरक्षित किया गया है। जिसको लेकर समाज के लोगों में आक्रोश है। जिसके विरोध में भारी संख्या में लोगों ने रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल, नगरी विकासखंड में महाबंद का आह्वान किया गया था जो पूरी तरह सफल रहा। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे हुए सर्व समाज के लोगों ने बजरंग चौक में एक सभा का आयोजन किया। इस दौरान समाज प्रमुखों ने संबोधन किया। उन्होंने कहा कि, सरकार की कथनी और करनी में विरोधाभास स्पष्ट दिखाई दें रहा है। जब तक हमें पूर्ण रूप से आबादी के अनुसार आरक्षण नहीं मिलता है। तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। अगर सरकार हमारे ओबीसी समाज का उपेक्षा किया तो आगे चलकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
Noodlemagazine I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.
FlixHQ I’m relatively new to blogging, and I truly admire your content. This post definitely sparked my curiosity. I’ll bookmark your site and keep an eye out for new content.