भाजपा संगठन चुनाव : नए जिलाध्यक्षों का 6 दिसंबर को होगा ऐलान, 5 से होगी निर्वाचन प्रक्रिया
![bjp](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2025/01/bjp.jpg)
रायपुर। प्रदेश में भाजपा के सभी 36 संगठनों जिलों में नए जिलाध्यक्षों का ऐलान 6 दिसंबर को हो जाएगा। चार दिसंबर को दिल्ली से यहां पर बंद लिफाफों में नाम पहुंच जाएंगे, इसके बाद पांच दिसंबर से विर्नाचन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बंद लिफाफे जिले के चुनाव अधिकारी जिलों में लेकर जाएंगे। लिफाफा खोलने के बाद जिनका नाम निकलेगा, प्रक्रिया के तहत सबसे पहले उनका नामांकन भरवाया जाएगा, इसके बाद दूसरे दिन उनके नाम का ऐलान किया जाएगा।
भाजपा का देशभर में संगठन चुनाव चल रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में पहले बूथ कमेटियां का चुनाव हुआ, इसके बाद मंडल अध्यक्षों का चुनाव किया गया। अब जिलाध्यक्षों का चुनाव होना है। इसके लिए सभी जिलों से दावेदारों के नाम कुशाभाऊ ठाकरे में मंगाकर 27 दिसंबर को प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन की उपस्थिति में तीन-तीन नामों का पैनल बनाया गया और इसको दिल्ली भेजा गया। 29 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के साथ प्रदेश के पदाधिकारियों का पैनल पर मंथन किया गया, इसके बाद नाम फाइनल कर लिए गए हैं। अब वहां से नाम आने बाकी हैं। नाम आने के बाद चुनाव की प्रक्रिया होगी।
About The Author
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2025/01/f27ece93-9a8a-423f-9e42-3ebd935601eb.jpeg)
Hello my loved one I want to say that this post is amazing great written and include almost all significant infos I would like to look extra posts like this
Noodlemagazine You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!