डॉ. मोहन भागवत का छह दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा

1
bagwat mohan

रायपुर।संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का छह दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरे में टोली बैठक, सांय और प्रातः शाखा में शामिल होंगे। आज टिकरापारा नगर सांय शाखा, बोरिया में शंकर साहू के निवास में टोली बैठक लेंगे। कल 29 दिसंबर को प्रातःशाखा, मनमोहन सिंह के निवास में शाखा टोली बैठक लेंगे। रतन चक्रधर के निवास में भोजन करेंगे। 30 दिसंबर को जागृति मंडल में ही रहेंगे। 31 दिसंबर को टोपलाल वर्मा के निवास में भोजन करेंगे। 1 जनवरी 2025 को दोपहर रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे।

About The Author

1 thought on “डॉ. मोहन भागवत का छह दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *