रायपुर से डोंगरगढ़ और कोरबा जाने में होगी मुश्किल, ऑटोमेटिक सिग्नलिंग-अपग्रेडेशन का चल रहा काम
रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर-दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य की वजह से फिर 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है, 28 दिसंबर को 12.00 बजे से 29 दिसंबर 14.00 बजे तक 26 घंटे का नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। इस वजह से रायपुर से गुजरने वाली 21 ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो वहीं 11 11 ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त किया गया है। रद्द ट्रेनों में इतवारी, डोंगरगढ़, कोरबा समेत बिलासपुर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। लोकल ट्रेनों के रद्द होने से रोजाना सफर करने वाले लोगों को दिक्कत होगी। ट्रेनों के रद्द होने से एक्सप्रेस और बसों में यात्रियों को सफर करना होगा।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से दिनांक 29 दिसम्बर को रद्द रहेगी।
- 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से दिनांक 29 दिसम्बर को रद्द रहेगी।
- 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से दिनांक 29 दिसम्बर को रद्द रहेगी।
- 08704 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से दिनांक 29 दिसम्बर को रद्द रहेगी।
- 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर को रद्द रहेगी।
- 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर को रद्द रहेगी।
- 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 28 दिसंबर, को रद्द रहेगी।
- 08710 डोंगर गढ़-रायपुर पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर, को रद्द रहेगी।
- 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से दिनांक 28 दिसम्बर, को रद्द रहेगी।
- 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से दिनांक 28 दिसम्बर, को रद्द रहेगी।
- 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर, को रद्द रहेगी।
- 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर, को रद्द रहेगी।
- 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर, को रद्द रहेगी।
- 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर को रद्द रहेगी।
- 08723 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर, को रद्द रहेगी।
- 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 28 दिसंबर, को रद्द रहेगी।
- 08730 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर, को रद्द रहेगी।
- 08267 रायपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी मेमू पैसेंजर दिनांक 27 एवं 28 दिसम्बर, को रद्द रहेगी।
- 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी- रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 28 एवं 29 दिसम्बर, को रद्द रहेगी।
- 08279 कोरबा रायपुर पैसेंजर मेमू दिनांक 27 एवं 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
- 08262 रायपुर बिलासपुर पैसेंजर दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त व शुरू होने वाली ट्रेन
- 8862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर को बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी बिलासपुर – गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी।
- 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी यह गाड़ी गोंदिया- बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी दुर्ग- रायपुर के मध्य रद्द रहेग।
- 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर को दुर्ग से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर – दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
- 08834 ताड़ोकी- रायपुर डेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी दुर्ग – रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 08833 रायपुर-ताड़ोकी डेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर को दुर्ग से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर – दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी
- 08277 टीटलागढ़ रायपुर पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर को आरंग महानदी में समाप्त होगी। आरंग महानदी – रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 08278 रायपुर तितलागढ़ पेसेजर दिनांक 29 दिसंबर को आरंग महानदी से प्रारंभ होगी। रायपुर आरंग महानदी के मध्य रद्द रहेगी।
- 08705 रायपुर डोंगरगढ़ पैसेंजर दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर को दुर्ग में समाप्त होगी। यह गाड़ी रायपुर दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
- 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर को महासमुंद मैं समाप्त होगी। यह गाड़ी महासमुंद रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- 08527 रायपुर विशाखापट्टनम पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर को महासमुंद से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर महासमुंद के मध्य रद्द रहेगी।
Noodlemagazine I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.
FlixHQ This is very intriguing, You’re a highly skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to more of your amazing posts. Additionally, I’ve shared your site on my social platforms!
I’m a fan of the valuable information Lookmovies you include in your articles
Excellent write-up! We plan to link to this outstanding Lookmovies post on our site. Keep up the fantastic writing