निरीक्षक संजय सिंह को सीएम विष्णुदेव साय से मिला साइबर कॉप ऑफ द ईयर सम्मान

2
cm say

रायपुर/मुंगेली। धोखाधड़ी के लगभग शत प्रतिशत रकम बरामद करने के फलस्वरूप सिटी कोतवाली मुंगेली में पदस्थ निरीक्षक संजय सिंह राजपूत को CYBER COP OF THE YEAR 2024 के सम्मान से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं राज्य पुलिस प्रमुख अशोक जुनेजा द्वारा सम्मानित किया गया।

मालूम हो डिजिटल अरेस्ट और फाइनेंसियल फ्रॉड के मामले में आरोपियों के केरल और दिल्ली से गिरफ्तारी और लगभग शत प्रतिशत रकम बरामद करने के फलस्वरूप सम्मान मिला है।

थाना लोरमी के अपराध क्रमांक 314/24 धारा 318(4) बीएनस 66 आईटी एक्ट में जिसमे आरोपी फवाज़ मुहम्मद निवासी मालापुरम केरल द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर प्रार्थी डॉक्टर दीपक लॉज से लगभग 800000 आठ लाख की धोखाधड़ी की गई एवम थाना सरगांव के अपराध क्रमांक 154/24 धारा धारा 318(4) बीएनस 66 आईटी एक्ट जिसमे आरोपियो द्वारा प्रार्थी बजरंग साहू से लगभग 700000 सात लाख रुपए की बैंक अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की गई थी जिसमे दोनों प्रकरण के आरोपियो की क्रमश केरल और दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की।

About The Author

2 thoughts on “निरीक्षक संजय सिंह को सीएम विष्णुदेव साय से मिला साइबर कॉप ऑफ द ईयर सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed