अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल सी मढरिया का मुंबई में अंधत्व में व्याख्यान
भुवन वर्मा बिलासपुर 29 नवंबर 2024
बिलासपुर – शहर के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ व आशीर्वाद लेजर फेंको नेत्र चिकित्सालय के डायरेक्टर व एकॉइन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एल. सी. मढरिया का मुंबई में आयोजित नेत्र विशेषज्ञों के सम्मेलन में अंधत्व से बचने के व एडवांस इलाज के लिए 30 नवंबर व 1 दिसंबर 2024 को व्याख्यान हेतु आयोजित किया गया है | बॉम्बे आपथल्मोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा वेस्टिन पोवई लेक में राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों का सम्मेलन 29,30 नवंबर व 1 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया गया है इस सम्मेलन में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के लगभग 1000 नेत्र विशेषज्ञ भाग लेंगे इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत में अंधत्व के प्रमुख कारण मोतियाबिंद, कंचबिंद, डायबिटीज, बच्चों में मायोपिया, बुजुर्गों में ए. आर.एम.डी.पर्दे की बीमारी अंधत्व के मुख्य कारण है इसमें हो रहे रिसर्च व एडवांस इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी और शोध पत्र पढ़े जाएंगे |
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एल. सी. मढरिया का व्याख्यान एडवांस फेको के द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन डायबिटीज व कांचबिंद से हो रहे अंधत्व के नवीनतम इलाज व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नवीनतम उपचार के बारे में बताएंगे | डॉ. मढरिया ने बताया मुंबई का यह नेत्र विशेषज्ञों का सम्मेलन सभी एडवांस इलाज व नई तकनीकी में विशेष प्रकाश डालेंगे जो विश्व व भारत के हो रहे अंधत्व निवारण कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे |
BWER sets the standard for weighbridge excellence in Iraq, offering innovative, reliable systems and dedicated support to ensure optimal performance and client satisfaction.
At BWER Company, we specialize in weighbridge solutions tailored to Iraq’s diverse industries, ensuring accurate weight management, efficient operations, and compliance with international quality standards.