अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल सी मढरिया का मुंबई में अंधत्व में व्याख्यान

117
b3e40594-bc4d-47d5-a724-378c8a85308f

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 नवंबर 2024

बिलासपुर – शहर के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ व आशीर्वाद लेजर फेंको नेत्र चिकित्सालय के डायरेक्टर व एकॉइन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एल. सी. मढरिया का मुंबई में आयोजित नेत्र विशेषज्ञों के सम्मेलन में अंधत्व से बचने के व एडवांस इलाज के लिए 30 नवंबर व 1 दिसंबर 2024 को व्याख्यान हेतु आयोजित किया गया है | बॉम्बे आपथल्मोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा वेस्टिन पोवई लेक में राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञों का सम्मेलन 29,30 नवंबर व 1 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया गया है इस सम्मेलन में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के लगभग 1000 नेत्र विशेषज्ञ भाग लेंगे इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत में अंधत्व के प्रमुख कारण मोतियाबिंद, कंचबिंद, डायबिटीज, बच्चों में मायोपिया, बुजुर्गों में ए. आर.एम.डी.पर्दे की बीमारी अंधत्व के मुख्य कारण है इसमें हो रहे रिसर्च व एडवांस इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी और शोध पत्र पढ़े जाएंगे |

नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एल. सी. मढरिया का व्याख्यान एडवांस फेको के द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन डायबिटीज व कांचबिंद से हो रहे अंधत्व के नवीनतम इलाज व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नवीनतम उपचार के बारे में बताएंगे | डॉ. मढरिया ने बताया मुंबई का यह नेत्र विशेषज्ञों का सम्मेलन सभी एडवांस इलाज व नई तकनीकी में विशेष प्रकाश डालेंगे जो विश्व व भारत के हो रहे अंधत्व निवारण कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे |

About The Author

117 thoughts on “अंचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल सी मढरिया का मुंबई में अंधत्व में व्याख्यान

  1. where to get generic clomid no prescription can you get generic clomiphene without a prescription how to get generic clomiphene without prescription clomid chart can i order generic clomid without a prescription buy cheap clomid tablets clomid generico

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *