मंत्री रामविचार नेताम भीषण सड़क हादसे का शिकार, मुख्यमंत्री ने जल्द स्वस्थ्य होने की कामना
रायपुर। कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे का शिकार हुए हैं।उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर लाया गया है। डाक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज शुरू हो गया है। सिटी स्कैन में भी स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर दिख नहीं रही है। हालांकि अभी उनका आबर्जेवेशन चलेगा। हादसा उस वक्त हुआ, जब क़ृषि मंत्री रामविचार नेताम एक कार्यक्रम के बाद वापस रायपुर लौट रहे थे। उसी दौरान बेमेतरा जिले में मंत्री की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त काफिले में एक गाड़ी घुस गयी, जिसकी वजह उन्हें गंभीर चोट आयी है। मंत्री रामविचार नेताम को एम्बुलेंस से रायपुर लाया जा रहा है। घटना बेमेतरा के जेवरा गांव के पास घटना घटी है। डाक्टरों के मुताबिक उनकी कलाई में चोट है। वहीं सर में कुल क्लाटिंग दिख रही है। डाक्टरों ने कहा है कि चिंता की बात नहीं है।