हताश आसमा कॉलोनी सकरी निवासी पहुंचे शैलेष पांडे के दरबार : नगर विधायक ने मांगा एक सप्ताह का समय आश्वासन दिए सब कुछ ठीक होगा
आखिर आसमा बिल्डर्स एवं कॉलोनाइजर के संचालक मोहम्मद आसिफ जाफरी को कुंभकरणीय की नींद से जगाएगा कौन—?
आसमा की व्यथा को प्रिंट मीडिया भी नही प्रकाशित करते । क्योकि पार्टी जो मलाईदार फिर खिलाप समाचार कैसे
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जून 2020
बिलासपुर । दर दर भटकते हुए हताश आसमा कॉलोनी निवासी पहुंचे शैलेश पांडे के दरबार अपनी व्यथा बताते हुए ज्ञापन सौंपा नगर विधायक ने मांगा 1 सप्ताह का समय आश्वासन दिए सब कुछ सही होगा ज्ञात हो कि नगर विधायक शैलेश पांडे स्वयं ही आसमां कॉलो नी में निवास करते हैं। वे भी वहां की व्यवस्थाओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं । उन्होंने 1 सप्ताह का कॉलोनी निवासियों से इंतजार करने कहे हैं
ज्ञात हो कि आसमा बिल्डर एवं कॉलोनाइजर में निवासरत 200 से अधिक परिवार मूलभूत सुविधाओं को तरसते प्रशासनिक अधिकारियों से जनप्रतिनिधि तक अपनी दौड़ लगा रहे हैं। सब ने आश्वासन के साथ तारीख जरूर दिए हैं ।
ऐसे में कॉलोनी वासियों के पास सुविधाओं के लिए अब इंतजार के अलावा कुछ भी नहीं बचा है।
विदित हो कि नगर के नामी आसमा बिल्डर एवं कॉलोनाइजर लिमिटेड द्वारा सकरी रोड के कॉलोनी वासियों को मूलभूत सुविधाएं अब तक उपलब्ध नहीं है । आसमा डीलक्स कॉलोनी सकरी में निवासरत समस्त रहवासियों ने बिल्डर पर उचित कार्रवाई कर समस्याओं के समाधान हेतु कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त को लिखित ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे रखी हैं । ज्ञात हो कि संचालक मो आसिफ जाफरी आसमां बिल्डर एंड कॉलोनीजर विगत 13 वर्षों से भवन निर्माण कर बिक्री का कारोबार कर रही है । बिल्डर प्रारंभ में अपने विज्ञापन व ब्रोसर में रंगीन लोकलुभावन सुविधाओं को प्रस्तुत कर मकान और प्लाट खरीदारों को आकर्षित किया और आज भी कर रहे हैं । ब्रोशर में लगभग 16 अलग-अलग सुविधाओं को कॉलोनी में उपलब्ध कराने की बातें कहीं थी । यथार्थ में इन 13 वर्षों के बाद भी एक भी सुविधा पूरी नहीं की है। अब कॉलोनी वासी हताश होकर निगम आयुक्त व कलेक्टर को लिखित ज्ञापन देकर अपनी मांगी रखे हैं । उक्त शिकायत पर संयुक्त संचालक ग्राम तथा नगर निवेश बिलासपुर द्वारा तत्काल स्थल निरीक्षण किया । जिसमें उन्होंने भी शिकायत को सही पाया । इसके बावजूद नगर प्रशासन जिला प्रशासन की ओर से भी अब तक कोई कार्यवाही बिल्डर्स पर नहीं की गई । इससे चमचमाते हुए आकर्षक ब्रोशर लोगों को दिग भ्रमित करने कर फसाने की मंशा स्पष्ट दिखाई दे रही है। प्रशासन का अब तक इस पर कार्यवाही नहीं करना बिल्डर और प्रशासन की मिलीभगत भी की अंदेशा होती दिख रही है ।
कॉलोनी वासी आवेदन लिए दर-दर जहां-तहां घूमते दिख रहे हैं । बरसात में समस्या और विकराल होने की अंदेशा है। सीवरेज सही ना होने से महामारी और बीमारियां को भी नकारा नहीं जा सकता बिल्डर द्वारा ब्रोशर में सुविधा दी गई सुविधाओं में एक भी कार्य अब तक पूर्ण नही हो पाया है । इसके बावजूद बिल्डर का हौसला बुलंद व ऊपरी पकड़ जबरदस्त है ,13 वर्षों से निवासरत परिवार लोगों के समस्या को नजरअंदाज करते हुए। आसमा बिल्डर एवं कॉलोनाइजर ने फिर से अपने चौथे फेस के लिए चमचमाते ब्रोसर के साथ नया प्रोजेक्ट आकर्षक सुविधाओं के साथ लांच कर चुके हैं। यानी लोगों को फंसाने का खेल फिर से शुरू कर चुके हैं । इन इस तरह के कारोबारियों पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कब कसा जाएगा यह समझ से परे है। आसमा निवासी इंतजार कर रहे हैं । एक दिन प्रशासन जागेगा,,, बिल्डर को जगायेंगे ,, और उनकी मांगे पूरी होगी । शायद तब कालोनीवासियों के अच्छे दिनों आएंगा ।
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.
I really like and appreciate your blog post.
Thanks so much for the blog post.
Thanks for fantastic info I was looking for this info for my mission.
These are actually great ideas in concerning blogging.