बिल्हा में जनसवांद कार्यक्रम आयोजित : सीधा प्रसारण किया गया यूट्यूब,फेसबुक एवं ट्विटर पर ,धरम सहित अनेक भाजपा नेता गन बताये केंद्र की उपलब्धियों को
भुवन वर्मा बिलासपुर 22 जून 2020

बिलासपुर ।बिल्हा विधानसभा का जनसंवाद कार्यक्रम धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा व भूपेंद्र सवन्नी प्रदेश भाजपा प्रवक्ता के गरिमामयी उपस्थित व मार्गदर्शन में सम्प्पन हुआ । इस अवसर पर जिलाभाजपा अध्यक्ष राम देव कुमावत व कृष्ण कुमार कौशिक जिला भाजपा उपाध्यक्ष, बिल्हा विधानसभा जनसंवाद

प्रभारी उपस्थित रहे । विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा प्रथम वर्ष 30 मई 2020 को पूर्ण होने पर दिनांक 22जून 2020 को भाजपा कार्यालय,बिलासपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विधानसभा बिल्हाका जनसवांद कार्यक्रम आयोजित कर सीधा प्रसारण यूट्यूब,फेसबुक एवं ट्विटर पर किया गया। जिसे लोगो द्वारा काफी सराहा गया ।
About The Author


Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola