कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने 2 दिन बिलासपुर में रहेंगे जांगिड़: निकाय-चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय संगठन को मजबूत बनाने देंगे टिप्स
बिलासपुर/ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ 21 से 22 अक्टूबर बिलासपुर में रहेंगे। शहर और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसमें वह भाजपा सरकार की नाकामी को मजबूती से रखने के साथ ही कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर चुनाव में जीत का टिप्स देंगे। इस बैठक में कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल भी मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय जांगिड़।
निकाय चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर
दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही कांग्रेस में भी सरगर्मी बढ़ गई है। इसके चलते अब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश का दौरा शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ रायपुर दक्षिण में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी चल रही है, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज गुटबाजी को भुलाकर एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में दमखम के साथ उतरने की रणनीति बना रहे हैं।
साथ-साथ नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर भी कांग्रेस के दिग्गज तैयारी में है।
विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक
छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ 21 अक्टूबर को कांग्रेस में भवन में शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसे शहर कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक माना जा रहा है।
जांगिड़ दोपहर 12 बजे से बैठक लेंगे और विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद निराश कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे। इस बैठक की जिम्मेदारी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय को दी गई है।
कल होगी ग्रामीण पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ ही नेता लगातार सरकार की खिलाफत कर मजबूत विपक्ष की भूमिका में है। लगातार विरोध-प्रदर्शन कर लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दिखाने की कोशिश भी की जा रही है।
ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव मैदान में कांग्रेस के दिग्गज भाजपा सरकार की नाकामियों को लेकर उतरने की रणनीति में है। इससे पहले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजूट करना जरूरी है। विजय जांगिड़ 22 अक्टूबर को जिले के ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले विधानसभाओं को ध्यान में रखकर बैठक लेंगे।
About The Author

Fantastic site. A lot of helpful info here. I’m sending it to some buddies ans additionally sharing in delicious. And naturally, thanks on your sweat!
Thank you for the good writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to far added agreeable from you! However, how could we communicate?
My firend suggested I might like this website. He was totally right. This post actually made my day. You cann’t imagine just how much time I had spent for this information! Thanks!