बिलासपुर में एक ही रात में 3 लोगों की हत्या: शादीशुदा गर्लफ्रेंड का गला घोंटा, शराबी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, युवक को मार डाला

0

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दशहरा से पहले एक ही रात में 3 लोगों का मर्डर हो गया। कहीं प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी, तो कहीं पान दुकान संचालक को मार डाला। वहीं, पति ने शराबी पत्नी पर कुल्हाड़ी से काट डाला। घटना मस्तूरी, तखतपुर और सीपत थाना क्षेत्र की है। एक साथ तीन हत्याओं से पुलिस की नींद उड़ गई है। एक मामले में पुलिस ने प्रेमी और पति को हिरासत में लिया है। पान दुकान चलाने वाले युवक के हत्यारों की भी पहचान नहीं हो गई है।

शादीशुदा प्रेमी ने महिला को मार डाला

तखतपुर में शादीशुदा प्रेमी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। महिला भी शादीशुदा थी और उसके तीन बच्चे है। जरहागांव के ठकरीकापा निवासी नरेंद्र सोनकर (40) पहले से शादीशुदा है। गांव में पत्नी और बच्चे के साथ रहता था।

शादी के बाद गांव की बहू लता सोनकर (35) से उसका अफेयर हो गया। दोनों रोजी-मजूदरी करने तखतपुर आते थे। लिहाजा, उन्होंने यहां टिकरीपारा में गुल्लू ठाकुर के मकान को किराए पर लिया। जहां वह दोपहर में लता के साथ रहता था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *