स्कूल परिसर में अवैध कब्जा कर चला रहा था बीड़ी, सिगरेट गुटखा दुकान: बिल्हा एसडीएम की संयुक्त टीम ने कोटपा एक्ट में की कार्रवाई, सामग्री जब्त हटाया गया अवैध कब्जा
भुवन वर्मा बिलासपुर 01 अक्टूबर से 2024
बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिल्हा बजरंग वर्मा के मार्गदर्शन में आज राजस्व विभाग,पुलिस विभाग ,पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बोड़सरा तहसील बोदरी के स्कूल एवं अस्पताल का निरीक्षण किया गया । स्कूल एवम अस्पताल के परिसर में संचालित दुकान सुहाग भंडार एवं एक किराना दुकान का जांच किया गया, जिसमें गुटखा, बीड़ी एवं तंबाकू पाया जाने पर कोटपा एक्ट के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई। दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया एवं दुकान संचालक का अवैध निर्माण है जिससे कब्जा हटाकर भवन को स्कूल के प्रधानपाठक को ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया है।
जिनके दुकान से नशीले सामग्री जप्त किया गया उनमें नरोत्तम पिता देवलाल जब्त सामग्री विमल गुटखा और रमेश कुर्रे पिता वीरसिह कुर्रे निवासी बोड़सरा जब्त सामग्री गुटखा , बीड़ी एवं तंबाकू है।कार्रवाई में नायब तहसीलदार बोदरी ओम प्रकाश चंद्रवंशी पुलिस विभाग से आरक्षक उपाध्याय ग्राम बोड़सरा के सरपंच,उप सरपंच, हल्का पटवारी, शिक्षा विभाग के शिक्षिकाएं एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थित रहे।
Journal of Assisted Reproduction and Genetics 13 9 : 705—8.
Fear no more with how tadalafil works to help eliminate symptoms by securing excellent online
There is considerable support for early screening for those with prolonged, occupational exposure to asbestos.