द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में छात्र छात्रों का हुआ चुनाव : विभिन्न पदों के लिए क्लास 6 से क्लास 12 के छात्रों का हुआ निर्वाचन

2

भुवन वर्मा बिलासपुर 18 सितंबर 2024

बिलासपुर :- द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष होने वाले छात्र छात्रों के बीच चुनाव होते रहा हैं इस वर्ष भी बच्चों ने विभिन्न पदों के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया स्कूल में चुनाव की प्रक्रिया दिनांक 13/09/2024 को स्कूल कम्पउंड में सम्पन्न हुई जिसका रिजल्ट 18/09/2024 को सभी के सामने प्रस्तुत किया गया जिसमें टीचरों के समक्ष पूरी प्रकिया हुई जिसमें स्कूल के छात्र,छात्राओं ने भी इस चुनाव को महत्वपूर्ण बना दिया।

विभिन्न पदों के लिए छात्र, छात्राये चुने गये :-
(1) हेड बॉय- शेख अब्दुल रेहान 201 वोट से जीत हासिल की,
(2) हेड गर्ल- हिमांशी मेहर 211 वोट प्राप्त जीत हासिल की
(3) अनुशासन मंत्री- खिलेन्द्र कौशिक 139 वोट मिले और जीत हासिल की (4) खेल मंत्री-तुषार जगत-164 वोट मिले और जीत हासिल की.
(5) स्वास्थ्य मंत्री-नेहा राय 136 वोट से जीत हासिल की
(6) हाउस कैप्टन बॉय-अमन बघेल (वाइल्ड कार्ड एंट्री) संस्था की तरफ से विशेष रूप से (बिना वोटिंग के) चयनित हुई
(7) हाउस कैप्टन गर्ल-रोसल मसीह -42 वोट से जीत हासिल की
(8) सांस्कृतिक मंत्री-यामिनी खांडेय-148 वोट से जीत हासिल की.

सभी जीते हुए छात्र छात्राओं को प्रिंसिपल एवं तीचरों ने बधाई दी इस पूरी प्रकिया को विधिवत करवाने वाले में चेयरमैन डॉ.अशोक पांडे, डायरेक्टर श्रीमती मीनू पांडे, और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती रमा मिश्रा और संजू गुप्ता, श्रद्धा गुप्ता, राहुल देवांगन सर, तुषार सर, प्रिया दुबे एवं अर्चना गीर मैडम ने मच का संचालन किया।

About The Author

2 thoughts on “द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में छात्र छात्रों का हुआ चुनाव : विभिन्न पदों के लिए क्लास 6 से क्लास 12 के छात्रों का हुआ निर्वाचन

  1. What an excellent post! Reading it was really educational for me. You provided extremely well-organized material, and your explanations were both clear and brief. Your time and energy spent on this article’s research and writing are much appreciated. Anyone interested in this topic would surely benefit from this resource.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed