ग्रहमंत्री जी अपनी सरकार का विश्वास खो चुके है, मुख्यमंत्री जी ने उन्हें क़ानून व्यवस्था की बैठक में शामिल नहीं किया, दिखावे के ग्रह मंत्री पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए — शैलेश
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 सितंबर 2024
प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण साय सरकार जनता का भी विश्वास खो चुकी है!!
बिलासपुर । पिछले दो दिनों से प्रदेश के मुख्यमंत्री जी प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी की कांफ्रेंस कर रहे थे और इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री जी प्रदेश की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं और विषयों पर उन्होंने चर्चा किया और इस समीक्षा बैठक में उनके साथ प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे लेकिन आज जब उन्होंने प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर दिनभर महत्वपूर्ण चर्चा किया जिसमे ग्रह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय और प्रदेश के डीजीपी साहब को बैठक में शामिल किया तो उन्होंने अपने ही मंत्रीमण्डल के वरिष्ठ मंत्री जो कि उप मुख्यमंत्री भी है जिनके पास ग्रह विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग है लेकिन उनको बैठक में आमंत्रित नहीं किया और उनको इस बैठक से दूर रखा गया, ये बात कोई सामान्य नहीं है, आमतौर पर मुख्यमंत्री जिस विभाग की समीक्षा करते है उस विभाग के मंत्री को जरुर बिठाते है ये जरुरी भी है और परंपरा भी है लेकिन आज छत्तीसगढ़ में कुछ एसा हुआ जिससे ये समझ आया कि प्रदेश की बदतर क़ानून व्यवस्था से नाराज़ मुख्यमंत्री ने अपने ही ग्रह मंत्री को नहीं बुलाया इसका मतलब साफ़ है कि ग्रहमंत्री अपना विश्वास खो चुके है और अपने विभाग से दूर कर दिये गये है और अपने अधिकारियों की नजर में भी अब वो उतने ज़िम्मेदार नहीं दिखाई पड़ रहे है।यानि मुख्यमंत्री ग्रह विभाग को ख़ुद चलाना चाहते है और श्री विजय शर्मा को नाम का मंत्री बनाया हुआ है, इसलिए प्रदेश में सरकार ने जनता का भी विश्वास खो दिया है और पूरे प्रदेश में सिर्फ हत्या,दुष्कर्म,चाकूबाज़ी और लूट की घटनाएँ हो रही है और नशे एवं जुआँ और सट्टा पूरे प्रदेश में फलफूल रहा है और पैसा नीचे से ऊपर तक पहुँचाया जा रहा है,नशे की बिक्री इतनी ज्यादा हो रही है कि महिलाओं को फ़ी ऑफ़र देकर शराब पिलाई जा रही है, शायद इसलिए मुख्यमंत्री जी को अब ग्रहमंत्री पर विश्वास नहीं रह गया है और ग्रह मंत्री जी को तत्काल इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।
esenler elektrikçi Google SEO sayesinde müşteri tabanımızı genişlettik. http://royalelektrik.com/
çatalca elektrikçi Google SEO ile hedef kitlemize daha kolay ulaşıyoruz. http://www.royalelektrik.com/