संयुक्त मसीह समाज में एसडीएम से ऑनलाइन कंट्री क्लब कोनी में प्रार्थना सभा हेतु दिए ज्ञापन : प्रशासनिक अधिकारी ने कहा निर्धारित प्रपत्र में करें आवेदन

14

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 सितंबर 2024

बिलासपुर। संयुक्त मसीही समाज बिलासपुर द्वारा अध्यक्ष जयदीप राबिन्सन, सचिव डॉ. रत्नेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रखर पटेल सहित समिति के सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिलासपुर को कंट्री क्लब कोनी बिलासपुर में ऑनलाइन प्रार्थना सभा के संचालन के सम्बन्ध में मसीह समाज द्वारा लिखित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मसीह समाज ने मांग करते हुए कंट्री क्लब में 17 सितंबर 2023 से ऑनलाइन (LED) के माध्यम से प्रार्थना सभा का आयोजन प्रति गुरुवार एवं रविवार को किया जा रहा है ।जिसकी सूचना नियमानुसार शासन व प्रशासन को दी जा चुकी हैं । संगठन का मानना है कि कुछ भ्रामक जानकारी हैंडबिल /पाप्लेट के अनुसार (12 व 15 सितंबर 2024) के प्रार्थना सभा के सन्दर्भ में सर्व हिन्दू संगठन के द्वारा विरोध दर्ज किया गया है। अतः हमारा कथन यह है की इस तरह का कोई भी धार्मिक आयोजन हमारे द्वारा नहीं किया जा रहा है । और ना तो बाहर से हमारे द्वारा किसी धार्मिक गुरु / वक्त्ता को नहीं बुलाया जा रहा है, ना ही इस सन्दर्भ में हमारे द्वारा कोई पाम्पलेट वितरण किया गया है ना ही हमारे द्वारा कोई भी धर्मान्तरण का कार्यक्रम किया जाता हैं। जिन संघठनों के द्वारा विरोध दर्ज किया गया है उनसे मौखिक चर्चा की गई और उन्होंने कहा हमारी आपत्ति 12 व 15 सितंबर 2024 के कार्यक्रम में हैं। तथा आपके चर्च के संचालन में किसी प्रकार की हमें आपति नहीं होने की बात कहीं गयी। इस पर मसीह संगठन ने एसडीएम से निवेदन कर कहे कि हमारी प्रार्थना सभा का आयोजन कंट्री क्लब में ऑनलाइन माध्यम से संचालित हो रहा है। जिसको संचालित होने दिया जाये व रोक न लगाया जाये। जिससे मसीही समाज की भावना आहत न हो।

उक्त अवसर पर मसीह समाज संगठन के प्रमुख पदाधिकारी मे पैंथर पटेल, सोडू भोरे, अधिवक्ता पंकज कमलेश, सुतीत उगेल, अग्लि कोरे, सतीश, चंद्रशेखर विदित होगी कि गत दिवस मसीह समाज द्वारा दुख निवारण सत्संग की पंपलेट व्हाट्सएप में जोरो से वायरल हो रहा था। जिस पर सर्व हिंदू संगठन के पदाधिकारीयों ने कलेक्टर से मिलकर लिखित ज्ञापन देते हुए दुख निवारण सत्संग को निरस्त करने की मांग किये थे। जिस पर कलेक्टर व एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए जांच के आदेश दिए थे। जिला प्रशासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने प्रार्थना सभा ऑनलाइन कार्यक्रम हेतु प्रशासन के निर्धारित प्रपत्र में फॉर्म सबमिट कर जमा करने को कहा इस पर जिला प्रशासन विचार कर सके।

About The Author

14 thoughts on “संयुक्त मसीह समाज में एसडीएम से ऑनलाइन कंट्री क्लब कोनी में प्रार्थना सभा हेतु दिए ज्ञापन : प्रशासनिक अधिकारी ने कहा निर्धारित प्रपत्र में करें आवेदन

  1. Marijuana After Clearing Hepatitis C 9 Foods to Restrain the Hepatitis C Virus Hepatitis C Management: The Most Important Meal of the Day Can I Drink Alcohol After Beating Hep C?
    you healthy Exceptional offers from online pharmacies help you lasix aki and prompt ED now! Exciting freebies awaits you.
    My prescription is for the doctor to read some current research related to the symptoms.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed