बलौदाबाजार हिंसा..9 दिन और जेल में रहेंगे देवेंद्र यादव:17 सितंबर तक बढ़ी न्यायिक रिमांड; जमानत याचिका पर कल होगा फैसला
रायपुर/ बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को फिलहाल राहत नहीं मिली है। सोमवार को पेशी के बाद कोर्ट ने फिर 9 दिनों की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है। वे 17 सितंबर तक जेल में ही रहेंगे। 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तारी हुई, इसके बाद से लगातार न्यायिक रिमांड बढ़ी और वे रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। विधायक के वकील ने जमानत याचिका भी दाखिल की, लेकिन इस पर कोर्ट ने आदेश कल देने की बात कही है।
पुलिस का तर्क है कि, विधायक का मोबाइल जमा नहीं होने के चलते केस के प्रोग्रेस में देरी हो रही है। जिस पर देवेंद्र ने वकील ने कहा कि मोबाइल जमा कर दिया गया था। जिसे डीवीआर कॉपी करने के बाद पुलिस ने वापस लौटाया।