रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग सहित 11 जिलों में रेड, 15 में ऑरेंज अलर्ट:सुबह 10 बजे तक अति भारी बारिश की चेतावनी; नाले में बहा युवक रायपुर57 मिनट पहले

16

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने सुबह 10 बजे तक के लिए 11 जिलों के लिए रेड और 15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अति भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में सोमवार रात से लगातार बारिश जारी है। धमतरी में मुरुम सिल्ली बांध 100% भर चुका है। उसके 3 गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग ने आज (मंगलवार को) भी 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

दूसरी ओर बिजली गिरने से फिर 2 लोगों की मौत हुई है। दुर्ग में भी एक युवक उफनते नाले में बह गया। सोमवार को प्रदेश में मानसून सामान्य से अधिक सक्रिय रहा। 3 स्थानों पर अति भारी,13 स्थानों पर भारी और 19 स्थानों पर बारिश रिकार्ड की गई।

इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

  • बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, खैरगढ़-छुईखदान- गंडई, मुंगेली, रायपुर और कोरबा।

इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

  • बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, कोरिया, महासमुंद, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायगढ़, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सूरजपुर, सरगुजा।

About The Author

16 thoughts on “रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग सहित 11 जिलों में रेड, 15 में ऑरेंज अलर्ट:सुबह 10 बजे तक अति भारी बारिश की चेतावनी; नाले में बहा युवक रायपुर57 मिनट पहले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *