कोलकाता रेप-मर्डर केस, घोष ने करीबियों को कॉन्ट्रेक्ट दिए: कैफे का ठेका गार्ड की पत्नी से जुड़े संगठन को, दवाई वेंडर को सोफा-फ्रिज का कॉन्ट्रेक्ट
कोलकाता/ कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के गिरफ्तार पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ आर्थिक-प्रशासनिक अनियमितता के मामले में नए खुलासे हुए हैं। CBI सूत्रों ने शनिवार (7 सितंबर) को बताया कि घोष अपने करीबी गार्ड और 2 दवाइयों के वेंडर्स के साथ मिलकर ‘क्रिमिनल नेक्सस’ चला रहा था। CBI अधिकारी ने कहा- वित्तीय गड़बड़ी मामले में घोष के अलावा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 2 आरोपी (बिप्लब सिंघा और सुमन हाजरा) घोष के करीबी वेंडर्स हैं। दोनों को RG कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के कॉन्ट्रेक्ट दिए गए।
मेडिकल वेंडर सुमन हाजरा को सोफा और फ्रिज का कॉन्ट्रेक्ट मिला, जबकि नियमों को मुताबिक, सुमन सिर्फ दवाइयां सप्लाई कर सकता था। इसके अलावा अस्पताल के एक कैफे का ठेका घोष ने अपने गार्ड की पत्नी से जुड़े संगठन को दिया।
fatih elektrikçi SEO çalışmaları sayesinde Google’da daha görünür hale geldik. http://royalelektrik.com/