बौद्धिक क्षमता के विकास द्वारा जीवन का उत्कर्ष विषय पर गोष्टी
विचार क्रांति अभियान युग निर्माण योजना गायत्री तपोभूमि मथुरा के स्वयंसेवक पंडित रविंद्र तिवारी जी सेवानिवृत प्रोफेसर अभियंता, मास्टर प्रशिक्षक का छत्तीसगढ़ प्रवास पर गायत्री शक्तिपीठ विनोबा नगर बिलासपुर में प्रातः 9बजे, दोपहर 3:00 बजे सेदरी प्रज्ञा पीठ में गोष्टी, शाम 7:00 बजे सरकंडा प्रज्ञा पीठ में गोष्ठी संपन्न हुई रात्रि 9:00 बजे साहू सदन नेहरू नगर में आगमन हुआl
श्री तिवारी जी के द्वारा मनुष्य में शारीरिक क्षमता व बौद्धिक क्षमता के विकास द्वारा जीवन का उत्कर्ष विषय पर मार्गदर्शन दिएl इस अवसर पर गायत्री परिवार के परिजन, गजानन साहू जी मनोवैज्ञानिक बाल संरक्षण के विषय विशेषज्ञ, परिवार परामर्शदाता, श्री हेमराज वैश्य जी प्रमुख ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ, श्रीमती जागेश्वरी साहू जिला संयोजिका, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, श्रीमती नंदनी पटनवार जिला समन्वयक, बृजेश साहू ट्रस्टी एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू समाज, रामकुमार श्रीवास जी ट्रस्टी, श्रीमती जे लाल जी ट्रस्टी, विश्वकर्मा अम्मा जी ट्रस्टी, परिव्राजक द्वारिका पटेल, दिनेश राजपूत, पी आर साहू, अविनाश साहू , जयश्री साहू आदि बड़ी संख्या में परिजन उपस्थित रहे l