छत्तीसगढ़ में पुलिस पर पथराव, कॉलर पकड़कर फाड़ी वर्दी: जन्माष्टमी पर DJ बजाकर नाच रहे थे; बंद कराने पर बवाल, 2 सिपाही घायल
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जन्माष्टमी पर डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की और कॉलर पकड़कर वर्दी फाड़ दी। बदमाशों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर पथराव भी किया। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बदमाश नशे में धुत थे। हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। साथ ही CCTV फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
गांधी नगर की समिति देर रात तक डीजे बजाती रही
SDOP नुपुर उपाध्याय ने बताया कि रतनपुर में भी तीन अलग-अलग समितियों ने DJ बजाने के लिए अनुमति मांगी थी। उन्हें नियम के अनुसार तय समय तक डीजे बजाने की अनुमति दी गई थी। इस दौरान जगह-जगह मटकी फोड़ने के लिए युवाओं की टोलियां निकलीं। डीजे की धुन पर नाचते हुए युवा शहर में घूम रहे थे। दो समितियों ने तय समय पर डीजे बंद कर दिया था, जबकि गांधी नगर की समिति देर रात तक डीजे बजाती रही। देर रात थाने की पेट्रोलिंग टीम युवकों को जल्दी डीजे बंद करने की समझाइश देने पहुंची थी।
Real Estate For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.
Real Estate Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated