भूपेश का काफिला रोका…सभापति-पार्षद ने दो युवकों को पीटा: भिलाई-3 थाने में देर रात भाजपाइयों का हंगामा
भिलाई/ भिलाई में चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर और पार्षद टी रमना और उनके साथियों ने 2 युवकों अमित लखवानी और गिनीश साहू को अगवा कर उनकी पिटाई कर दी। इन युवकों ने बीते दिनों पूर्व CM भूपेश बघेल का काफिला रोककर सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की की थी।
पुलिस ने सभापति सहित 6 के खिलाफ अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मारपीट के बाद देर रात थाने में पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच भी झड़प हो गई। एक कार्यकर्ता ने पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की की। अब इसके विरोध में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेसी भिलाई-3 थाना घेरेगी।
Real Estate Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated