छत्तीसगढ़ में 1 सितंबर से भाजपा का सदस्यता अभियान: रायपुर में बना वॉर रूम; विधायकों को 10 हजार, सांसदों को 20 हजार का टारगेट
रायपुर/ राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रविवार को भाजपा सदस्यता वॉर रूम का उद्घाटन किया गया। सितंबर की शुरुआत में PM मोदी खुद भाजपा की सदस्यता लेंगे। इसके बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू होगा। भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा सदस्यता वॉर रूम की शुरुआत की गई है, जिसके लिए जिला और मंडल स्तर पर कार्यशाला आयोजित की गई है और सदस्यता अभियान की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान की शुरुआत 1 सितंबर से होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहले सदस्य बनेंगे।
Mygreat learning Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing