अमित शाह जी छत्तीसगढ़ को पहले ये बताएँ कि बीजेपी ने कश्मीर में पीडीपी से गठबंधन क्यों किया था फिर वो गठबंधन क्यों तोड़ा ? – शैलेश पांडेय
कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी और देश की संप्रभुता को महत्व दिया, कश्मीर चुनाव में हार का डर है बीजेपी को इसलिए ध्रुवीकरण की चाल चली है केंद्रीय मंत्री जी ने – शैलेश. छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार की क़ानून व्यवस्था की नाकामी की माफ़ी माँगनी चाहिए जनता से केंद्रीय मंत्री जी को – शैलेश
बिलासपुर/ केंद्रीय ग्रह मंत्री जी के छत्तीसगढ़ प्रवास पर हम सबको उम्मीद थी कि कुछ प्रदेश की लचर क़ानून व्यवस्था पर बात करेंगे लेकिन उन्होंने एसा न करके आते ही कांग्रेस पर निशाना साधा और दस बिंदु कश्मीर चुनाव के दागे और आते ही प्रदेश की जनता को मायूस कर दिया कि ये बताकर कि ये दौरा पूरा राजनीतिक है और कुछ नहीं ! माननीय अमित शाह जी को कश्मीर में हार की चिंता अभी से सताने लगी है और बीजेपी डर के मारे ध्रुवीकरण के मुद्दे सामने ला रही है क्योंकि उनका मोदी ब्रांड वहाँ चलने वाला नहीं है अब।
कांग्रेस ने यदि कश्मीर में गठबंधन किया है तो बीजेपी क्यों तकलीफ़ में है क्योंकि कश्मीर चुनाव में कांग्रेस वहाँ के लोगो के साथ है और राज्य के विकास और जनहित की बात कर रही है और बीजेपी पहले ये बताए कि उन्होंने पीडीपी से गठबंधन क्यों किया था और सरकार बनाई थी और आज उनके क्या विचार है पीडीपी के लिए,सभी बातें सार्वजनिक करे बीजेपी।
छत्तीसगढ़ में लचर क़ानून व्यवस्था पर केंद्रीय मंत्री अपनी बात रखें,महिलाओं पर अत्याचार और बढ़ते अपराध पर अपनी बात रखें,जिन विषयों से छत्तीसगढ़ का भला हो वो बात करे,अपनी सरकार की नाकामी के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से माफ़ी माँगे।केंद्रीय मंत्री जी यहाँ आकर जनता को निराश कर दिया और उनके अंदर कोई गंभीरता नहीं देखने को मिल रही है इस दौरे में एसा लगता है।
탑플레이어포커머니상 365일 빠른 충환전 최저가 시세 보장 안심하고 게임하세요. 빠르고 안전한 머니 충환전 시스템으로 언제든지 편리하게 이용 가능합니다.