देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का हल्ला-बोल: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आज प्रदर्शन, पायलट के नेतृत्व में सरकार को घेरने की बनी रणनीति
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने जा रही है। सभी जिलों में प्रदर्शन के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व CM भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत बड़े नेता प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं। दरअसल, 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को भिलाई नगर से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार पुलिस लाई थी। इसके बाद उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। फिलहाल वह 27 अगस्त तक रिमांड पर हैं। इसके पहले कांग्रेसियों ने देवेंद्र से मुलाकात की थी।
About The Author

Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?