16 जिलों में यलो अलर्ट: 24 अगस्त से प्रदेशभर में फिर होगी बरसात; अब तक सामान्य से 3% अधिक बारिश
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में आज हैवी रेन का यलो अलर्ट है। बलरामपुर, रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में भारी बारिश हो सकती है। 24 अगस्त से बारिश का एक सिस्टम फिर एक्टिव हो रहा है। इससे सभी संभागों में भारी वर्षा की संभावना है। रायपुर में देर रात हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
1 जून से 21 अगस्त तक प्रदेश में 855.8 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 3% अधिक है। प्रदेश में अब तक 829.9 मिमी बारिश होनी थी लेकिन बारिश 26 मिमी अधिक हुई है।
Business dicker naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.
Business dicker For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.